मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर शिवपाल सिंह ने उठाये मेडिकल यूनिवर्सिटी में व्याप्त भृष्टाचार व अव्यवस्था पर सवाल
विधायक शिवपाल सिंह का बिना नाम लिए कुलपति ने बोला शिवपाल सिंह यादव पर हमला
इटावा। सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में व्याप्त खामियों की शिकायत करने पर मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर राजकुमार ने बगैर नाम लिए स्थानीय विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को शरारती तत्व का व अराजक तत्व व गैर जिम्मेदार बताया है।
मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति ने पूर्व मंत्री व विधायक शिवपाल सिंह यादव का बिना नाम लिए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की जिसमें कुलपति ने बताया है कि चिकित्सा विश्वविद्यालय में पूरी तत्परता एवं अनुशासन के साथ कोविड-19 मरीजों का इलाज किया जा रहा है कुछ गैर जिम्मेदार एवं शरारती तत्व विश्वविद्यालय की चिकित्सा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं कुलपति ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कुलपति ने दुख जताते हुए लिखा है कि वर्तमान में कुछ गैर जिम्मेदार तथा शरारती तत्व विश्वविद्यालय की चिकित्सा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर विश्वविद्यालय के हेल्थ केयर वर्कर्स का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि ऐसे लोग एक बार पीपीई किट पहनकर कोविड-19 अस्पताल के अंदर जाएं तो उन्हें खुद ही स्थिति का अंदाजा हो जाएगा। डॉ० राजकुमार ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि विषम घड़ी में अफवाह फैलाने वालों की बातों पर कतई ध्यान न दे। विधायक शिवपाल सिंह यादव ने 20 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी की अव्यवस्थाओं से अवगत कराया था उन्होंने लिखा था कि संस्थान में रेमडिसिवर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है और मास्क सैनिटाइजर पीपीई किट व दवाइयां भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है उन्होंने कहा कि चिकित्सको व कर्मचारियों के लिए संक्रमण का जोखिम है और कोविड-19 का संचालन भी मुश्किल हो गया है शिवपाल सिंह यादव ने पत्र में लिखा था कि को कोरोना की रिपोर्ट आने में 5 -6 दिन का समय लग रहा है इसके बाद उन्होंने 25 अप्रैल को एक और पत्र जारी करके संस्थान में बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट व कमीशन खोरी की बात लिखकर मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा था उन्होंने लिखा था कि यूनिवर्सिटी बाहर से आने वाली ऑक्सीजन पर निर्भर है जब कि यूनिवर्सिटी में दो ऑक्सीजन प्लांट खराब पड़े है। बाहर से ऑक्सीजन मंगाई जा रही है इससे कमीशनखोरी की जांच की आवश्यकता है इसकी जांच होनी चाहिए। शिवपाल सिंह के इस पत्र के बाद कुलपति डॉक्टर राजकुमार ने बिना नाम लिए उन पर हमला बोला है और कहा है कि कुछ गैर जिम्मेदार एवं शरारती तक विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहे हैं।