इटावा। कोरोना काल में जहां सभी राजनीतिक दलों के राजनेता सांसद, विधायक मास्क व दो गज दूरी को लेकर जनता को जागरूक कर रहे हैं वहीं इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया अपने बगीचे में बिना मास्क के मजदूरों के साथ फोटो शूट करा रहे है।
सांसद फ़ोटो में अपने पास दो मजदूरों को भी बैठाए है और उन मजदूरों के साथ खुद भी काम कर रहे है। जहां अस्पतालों में समस्यांए है मरीज मर रहे है वही सांसद फ़ोटो शूट करवाने में व्यस्त है। इटावा के सांसद व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के पूर्व चेयरमैन रामशंकर कठेरिया आगरा से भाजपा के सांसद रह चुके हैं वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें इटावा से टिकट दिया था और वह इटावा से सांसद चुने गए 5 मई को सांसद रामशंकर कठेरिया के फेसबुक पेज पर दो फोटो अपलोड किए गए जिसमें वह बगीचे में मजदूरो के साथ बिना मास्क काम करते दिख रहे है। सांसद रामशंकर कठेरिया के लिए यह कोई नई बात नहीं है वह अक्सर बगीचे में फोटो कराते रहते हैं और फेसबुक पर अपलोड करते रहते हैं उनके बगल में दो अन्य मजदूर भी है जो आम के पेड़ के नीचे निराई गुड़ाई कर रहे हैं फोटो में न तो रामशंकर कठेरिया मास्क लगाए हैं और ना ही उनके पास बैठे मजदूर। सांसद की पोस्ट पर इटावा की जनता के तमाम लोग कमेंट कर रहे हैं कि सांसद जी मास्क तो लगा लेते आप जिले के सांसद हैं अगर आप ही कोरोना नियमों का पालन नहीं करेंगे तो अन्य से क्या उम्मीद की जा सकती है।
बिना मास्क सांसद का फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Home » मुख्य समाचार » कोरोना काल में सांसद बगीचे में बिना मास्क करा रहे फोटो, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल