Saturday, July 6, 2024
Breaking News
Home » लेख/विचार » 5G से नहीं फैलता कोरोना

5G से नहीं फैलता कोरोना

देश में बढ़ रही पोप्युलेशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिकरण ने सीमा लाँघ ली है। हर चीज़ के उत्पादन के लिए यांत्रिकरण के चलते इलेक्ट्रॉनिक और परमाणु से चलने वाले कारखानों के जंगल खड़े हो गए है। मोबाइल नेटवर्क और और वाई-फाई को घर घर तक पहुँचाने के लिए जगह जगह टावर खड़े कर दिए जाते है। जिसकी वजह से हमारे आसपास प्रदूषण और नुकसान कारक रेडिएशन की भरमार फैली है। शुद्ध हवा और शुद्ध पानी एक सपना बन गया है। हमारे आसपास कई फैक्ट्रियाँ धुआँ उगल रही है, कई टावर रेडिएशन फैला रहे है, धूल मिट्टी और गंदगी पनप रही होती है, नदी नाले झरनों में फैक्ट्रीयों का गंदा पानी बहा कर प्रदूषित कर दिया जाता है। माना बहुत सारी बिमारी इन सारी गतिविधियों की देन है। पर, आजकल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि दुनियाभर में 5G टेस्टिंग के कारण लोग मर रहे हैं और इसे कोरोना वायरस का नाम दिया जा रहा है। और कहा जाता है की कोरोना कोई वायरस नहीं 5G टेस्टिंग की रेडिएशन का असर है। देश में कोरोना संक्रमण इसकी वजह से तेजी से फैल रहा है। कोरोना के लिए 5G की टेस्टिंग को जिम्मेदार बताया गया है। इन संदेशों में कहा जा रहा है कि 5G टावरों की टेस्टिंग से निकलने वाला रेडिएशन हवा को जहरीला बना रहा है, इसलिए लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। और ये रेडिएशन फेफडों को नुकसान पहुंचा रहा है वायरल मैसेज में सरकार से टेस्टिंग पर तुरंत रोक लगाने की मांग भी की गई है। कहा ये भी जाता है कि रेडिएशन की वजह से घर में हर जगह करंट लग रहा है और गला सामान्य से कुछ ज्यादा सूखता है और गले का इन्फेक्शन होता है। इस पोस्ट में कहा गया है कि यदि इन 5G टावरों की टेस्टिंग पर रोक लगा दी जाए, तो सब ठीक हो जाएगा. इन संदेशों को शेयर करने वाले कुछ लोगों ने अपने साथ ऐसा होने का दावा भी किया है। पर कोरोना महामारी को लेकर फैलाई जा रही इन खबरों पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट ने ऐसे सभी दावों को फर्जी बताया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 5G मोबाइल नेटवर्क से कोरोना नहीं फैलता। कोरोना एक वायरस ही है साथ ही यह भी बताया गया है कि कोरोना मोबाइल नेटवर्क और रेडियो तरंगों के साथ एक जगह से दूसरी जगह पर नहीं पहुंच सकता। रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना उन देशों में भी हो रहा है जहां 5जी मोबाइल नेटवर्क के टावर नहीं है।
तो लोगों को इस बात को लेकर डरने की जरूरत नहीं। कोरोना जन संपर्क से फैलता है भीड़ का दोस्त है, कोरोना से बचाने वालें नियमों का पालन करें मास्क लगाएं, बार बार हाथ धोकर सेनेटाइज़ करें और सोशल डिस्टंस का पालन करें, भीड़ में जाने से बचें और ज़्यादातर घरों में ही रहे तभी इस महामारी को हम हरा पाएंगे। -भावना ठाकर, बेंगुलूरु