Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उ0प्र0 पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन कोविड हेल्प डेस्क लगातार जरुरतमंद लोगों की हेल्प कर रहा

उ0प्र0 पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन कोविड हेल्प डेस्क लगातार जरुरतमंद लोगों की हेल्प कर रहा

लखनऊ। आज राजधानी लखनऊ की 2 जरुरतमंद महिलाओ ने घर में राशन खत्म बहुत परेशानी में है कह कर एसोसिएशन कोविद हेल्प डेस्क से मदत मांगी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके घर 30 मिनट में पहुंचकर 10 -10 किलो राशन का पैकेट जिसमे आटा चावल दाल तेल नामक और सब्जी मसाला व मास्क उपलब्ध कराया और आगे भी मदत का भरोशा दिया।
एसोसिएशन कोविद हेल्प डेस्क 22 दिन से लगातार जहा कोविद संकर्मित बिजली कार्मिको, अभियंताओ, श्रमिकों, उपभोक्ताओ का बढ़ा रहा मनोबल और कर रहा मदत वही प्रवासी मजदूरों रिक्शा चलको को भी बाँट रहा खाद्य सामग्री व राशन चाहे वह बिजली कार्मिको अभियंताओ श्रमिकों उपभोक्ताओ का मामला हो चाहे वह प्रवासी मजदूरों की मदत का मामला हो चाहे लाकडाउन के चलते जीविका पर संकट के चलते रिक्शा चालकों को आटा दाल चावल बिस्कुट चिप्स मास्क सेनिटाइजर बाटने का मामला हो आज 22 वे दिन भी उ0प्र0 पावर आफीसर्स एसोशिएसन कोविद हेल्प डेस्क लगातार लोगो की हेल्प पूरे प्रदेश में करता चला आ रहा है।
आज एसोसिएशन के कोविद हेल्प डेस्क को लखनऊ के कटरा मकबूल गंज व रिसालदार पार्क से 2 फोन एसोसिएशन के कोविद हेल्प डेस्क कंट्रोल रूम को सुबह प्राप्त हुए जिसमे श्रीमती वविता तिवारी ने बताया की उनके पति हार्ट के मरीज है घर में ही दवा चल रही मेे एक स्कूल मेें काम करती थी लेकिन इस वक्त बड़ी परेशानी है घर में खाने को कुछ रासन नहीं कुछ हेल्प हो जाय तो अच्छा होगा वही विनीता शर्मा ने भी अपने परिवार की लॉकडाउन में काम धंधा बंद होने की वजह से जीविका संकट में है कहकर सहयोग माँगा तुरंत एसोसियसन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आर0पी0 केन ने रिसालदार पार्क पहुंचकर दोनों जरूररत मंदो को 10 -10 किलो रासन का पैकेट जिसमे आटा चावल दाल तेल नामक और सब्जी मसाला व मास्क उपलब्ध कराया और आगे भी मदत का भरोषा दिया।
एसोसिएशन अपने सभी साथियो और आमजनता से भी अपील करता है की वह जहा भी रह रहे है वहा जो जरुरत मंद लोग है उनकी हेल्प के लिए हाथ बढ़ाए यह संकट का समय है हम सभी को मानवता की सच्ची मिशाल पेश करते हुए कोरोना को हाराना है एसोसिएसन को लगातार इस प्रकार की हेल्प के लिए फोन आते रहते है जिसमे में आगे बढ़कर एसोसिएसन तुरंत मदत पंहुचा रहा है और आगे भी पहुँचता रहेगा।
उ0प्र0 पावर आफिसर्स एसोसिएषन केे कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, सचिव आर0पी0 केन अतरिक्त महासचिव अजय कुमार ने कहा एसोसिएसन कोविद हेल्प डेस्क द्वारा लगातार पूरे प्रदेश में ऐसे लोगो को चिन्हित कर रहा है वास्तव में जिनके लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल है एसोसिएसन को लगातार उसके पदाधिकारी व अभियंता संपर्क कर अभियान को लगातार चलाने के लिए प्रेरित करते हुए हर सम्भव मदत का भरोषा दिया जा रहा जिससे कही भी जरुरतमंदो की हेल्प करने में कोई कठिनाई न उत्पन्न हो पावर ऑफिसर्स एसोसिएशन के अभियंता काफी लम्बे समय से बाबा साहब पे बैक टू सोसाइटी के तहत अपना योगदान जरुरतमंदो के मदत के लिए करते रहते है जिससे बाबा साहब का सपना साकार हो।
एसोसिएशन ने कहा सभी लोग एकजुट होकर कोविद प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विद्युत आपूर्ति बनाए रखने में अपना योगदान देते रहे।