फिरोजाबाद ब्लाक में मतगणना पूरी होने के बाद वापस लौटते समय हुई मारपीट, हारे हुए प्रत्याशी पर हमला करने का आरोप
फिरोजाबाद। प्रत्याशी की मौत के बाद नौ मई को संपन्न हुए पंचायत चुनाव मतदान के बाद आज मतगणना कार्य पूरा किया गया। फिरोजाबाद ब्लाक में हार जीत का फैसला होने के बाद दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। आरोप है कि हारे हुए प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फिरोजाबाद ब्लाक की ग्राम पंचायत वाजिदपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत के बाद 26 अप्रैल को हुए मतदान को निरस्त कर दिया गया था। उसके बाद नौ मई को यहां मतदान प्रक्रिया पूरी की गई थी। मंगलवार (आज) खंड विकास कार्यालय फिरोजाबाद में मतगणना कराई गई। जिसमें प्रधान पद के प्रत्याशी नरेन्द्र ने अपने प्रतिद्वंदी उदयवीर को हरा दिया। रिटर्निंग अधिकारी ने जीते हुए प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दे दिया। उसके बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने घर वापस लौटने लगे। आरोप है कि ब्लाक से बाहर निकलते ही हारे हुए प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों को घेर लिया और उन पर हराने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई। इसमें दो लोग घायल हो गए। मारपीट की घटना से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। सीओ ने बताया कि वापस लौटते समय दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह रहा चुनाव परिणाम
मंगलवार को जिले की तीन पंचायतों में मतगणना की गई। जिसमें टूंडला के रजावली में कुवेंद्र पाल सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी संतोष कुमार सिंह को तीन वोटों से हरा दिया। कुवेंद्र को 343, संतोष कुमार को 340 और तीसरे स्थान पर रहे धीरेंद्र पाल सिंह को 290 मत प्राप्त हुए। वहीं, फिरोजाबाद की वाजिदपुर पंचायत में नरेन्द्र सिंह को 428 मत प्राप्त हुए। जबकि उनके प्रतिद्वंदी उदयवीर सिंह को 389 मत प्राप्त हुए। इस तरह नरेन्द्र ने 11 मतों से जीत दर्ज की। जसराना देहात में खेतपाल सिंह ने 994 मत प्राप्त कर 877 मत प्राप्त करने वाले अपने प्रतिद्वंदी दिग्विजय को 117 मतों से हरा दिया।
Home » मुख्य समाचार » फिरोजाबाद में जीत की घोषणा के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट, दो घायल