Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसएसपी ने कई थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

एसएसपी ने कई थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

फिरोजाबाद। जनपद की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी अजय कुमार ने फेरबदल करते हुये थानेदारों को इधर से उधर किया है। वहीं दो थाना प्रभारियों को लाइन में भेजा गया। एसएसपी ने खैरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक जसराना जितेंद्र द्विवेदी को लाइन हाजिर किया है। वहीं थानाध्यक्ष पचोखरा संजय सिंह को खैरगढ़ का चार्ज दिया गया है। एसटीएस प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा को थाना पचोखरा का चार्ज दिया गया है। पुलिस लाइन में तैनात बंशीधर पांडे को प्रभारी निरीक्षक जसराना बनाया गया। चौकी इंचार्ज तेजवीर सिंह को मीडिया सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं शिकोहाबाद की आदर्श पुलिस चौकी पर तैनात नितिन त्यागी को कठफोरी का चौकी इंचार्ज बनाकर भेजा गया है। चौकी प्रभारी कठफोरी मुकेश कुमार को चौकी राजा का ताल की कमान सौपी गयी।