इटावा। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव ने विश्वविद्यालय के इमर्जेंसी ट्रामा एवं फ्लू ओपीडी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने कोविड.19 अस्पताल का वाह्य निरीक्षण कर कोविड.19 अस्पताल की व्यवस्थाओं के सम्बन्घ में व्यापक जानकारी ली। इमर्जेसी एवं ट्रामा सेन्टर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमर्जेसी सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने की बात कही। इसके अलावा इमर्जेसी ट्रामा एवं कोविड.19 अस्पताल के आस.पास त्वरित कचरा निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सेनिटेशन प्रभारी को निर्देश दिया। इमर्जेसी वार्ड के निरी़क्षण के दौरान उन्होंने जीवन.रक्षक औषधियों तथा जरूरी उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने इमर्जेसी तथा न्यूरो वार्ड में भर्ती मरीजों तथा उनके परिजनों से भी बात की। बातचीत के दौरान मरीजों तथा परिजनों द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही इमर्जेंसी तथा अन्य जरूरी सेवाओं को बेहतर बताया गया। निरीक्षण के अन्त में कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डा0 रमाकान्त यादव ने एमआरआई, सीटी स्कैन तथा अल्ट्रासाउण्ड यूनिट का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद बात करते हुए कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डाॅ0 रमाकान्त यादव ने कहा कि कोविड.19 की दूसरी लहर अपने चरम पर है। इस समय चिकित्सकों एवं हेल्थ केयर वर्कर्स की जिम्मोदारी और भी संजीदा हो जाती है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यायल का इमर्जेसी विभाग तथा कोविड.19 अस्पताल पूरी तत्परता से मरीजों की सेवा में लगा हुआ है। विश्वविद्यालय की कोशिश है कि यहाँ भर्ती कोविड संक्रमित तथा अन्य मरीजों को बेहतर चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध हो। इसके लिए विश्वविद्यालय के चिकित्सक एवं हेल्थ केयर वर्कर्स दिन.रात जुटे हुए हैं। उन्होंने जन सामान्य से अपील की कि कोविड.19 महामारी के दौरान अनावश्यक रूप से अस्पताल परिसर में भ्रमण कतई न करें। यह उनके तथा उनके परिवार के लिए बेहद संक्रामक हो सकता है। जरूरी होने पर विश्वविद्यालय की ई.ओपीडी टेलीमेडिसिन सेवा की मदद लें।
निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक कुलपति प्रो0 डाॅ0 रमाकान्त यादव के साथ चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा इमर्जेंसी एवं ट्रामा सेन्टर के चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्यवाहक कुलपति ने इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल.चाल