Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने लोगों को पढ़ाया लाॅकडाउन का पाठ, कई के कांटे चालान

पुलिस ने लोगों को पढ़ाया लाॅकडाउन का पाठ, कई के कांटे चालान

फिरोजाबाद।  लाॅकडाउन के दौरान सुहागनगरी में आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़कर बाकी बाजार पूरी तरह बंद रहा। वहीं लोगों ने घरों में रहकर सरकार की गाइड लाइन का पालन किया। वहीं सड़कों पर आवागमन पूरी तरह सुचारू रहा। वहीं पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूमने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को रोककर पूछताछ के साथ कई लोगों के चालान कांटे। शासन-प्रशासन लोगों को कोरोन वायरस के प्रकोप से बचाने के लिए जागरूकत अभियान चला रहा है। लोगों से दो गज की दूरी मास्क है जरूरी एवं हाथों को बार साबुन से धोने के साथ ही घरों में रहने की अपील कर रहा है। लेकिन कुछ लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे है। जिसको लेकर प्रशासन को सख्ती बरती पड़ रही है। बुधवार को सुहागनगरी में आवश्यक सेवा जैसे दूध, डेयरी, फल, सब्जी, मेडीकल स्टोर एवं डाक्टरों की दुकानें खुली बाकि बाजार पूरी तरह बंद रहे। वहीं घरों से बाहर निकलें वाहन चालकों एवं राहगीरों को रोककर पुलिस ने पूछताछ की। बेजवह घूमने वालों का पुलिस ने चालान कांटे और सख्त हिदायत देकर वहाॅ वापस लौट दिया। वहीं सुभाष तिराहे पर गांधी पार्क चौकी इंचार्ज अनिल कुमार और एसआई अलवीना पठान ने बेवजह घूमने वाले, बिना मास्क एवं दो पहिया वाहन चालकों के चालान कांटे। इसके अलावा निर्धारित संख्या से ज्यादा सबारियों को आटो में बैठाने पर आटो चालकों के भी चालान किये।