Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 15 बाइकें बरामद

बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 15 बाइकें बरामद

चन्दौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार थाना क्षेत्र में हो रहे वाहन चोरी व बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के स्वाट टीम के साथ. साथ थाना चन्दौली को टीम बनाकर विशेष रुप से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के प्रर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे बीती रात स्वाट टीम व चन्दौली कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहन, वस्तु की चेकिंग की जा रही थी, कि इसी क्रम में मुखबिर ने बताया की कुछ वाहन चोर अपने गैंग के साथ ब्लाक परिसर में मन्दिर पर बैठकर चोरी की गाडियों को बेचने खरीदने की बात कर रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर दोनों टीमों के साथ दबिश देकर मौके पर पांच व्यक्तियों को पकड लिया गया तथा एक व्यक्ति मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा। पकड़े गये व्यक्तियों के कब्जे से कृष्णा डोम के घर से बाउण्डी के अन्दर सात बाइक तथा जिला अस्पताल परिसर से 6 बाइक तथा भागे हुये अभियुक्त शिवम सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी चनहटा थाना बबुरी जनपद चन्दौली के घर से दो बाइक कुल 15 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय परमु0अ0सं0-108 /2021 धारा 379/411/419/420/468/469/471/414  भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में पकड़े गये लोगों ने बताया कि जनपद के अलावा आस.पास के जनपदों से भी हमलोग वाहनों को चुराकर बिहार लेकर जाकर वाहनों को बेच देते है तथा उससे प्राप्त पैसों से अपना शौक व खर्च पूरा करते है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम कृष्णा डोम पुत्र बबलू डोम निवासी ग्राम सदर ब्लाक चन्दौली व मूल पता कसाब सब्जी मण्डी के पास थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,राजू गुप्ता पुत्र चन्द्रभूषण गुप्ता निवासी ग्राम काटा थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली,ऋतिक केसरी उर्फ टिंकू पुत्र दुर्गा प्रसाद केशरी निवासी वार्ड न0 14 लोहिया नगर जीटी रोड थाना व जनपद चन्दौली,अभिषेक गुप्ता पुत्र कपिल गुप्ता निवासी वार्ड न0 14 बबुरी रोड़ थाना व जनपद चन्दौलीएयश प्रताप सिंह उर्फ बाचा पुत्र संजय कुमार सिंह निवासी वार्ड न0 15 बबुरी रोड मूल पता ग्राम चनहटा थाना बबुरी जनपद चन्दौली बताया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 अशोक कुमार मिश्र थाना कोतवाली चन्दौली,निरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव (स्वाट टीम क्राइम ब्रांच जिला चन्दौली,उ0नि0 अजीत सिंह सर्विलान्स सेल उ0नि0 विवेक त्रिपाठी ( थाना चन्दौली)
हे0कां0 अरविन्द भारद्वाज ( स्वाट टीम) हे0का0 प्रमोद सिंह (स्वाट टीम) एका0 अमित सिंह (स्वाट टीम)थाना चन्दौली, का0 संजीत कुमार थाना चन्दौली,  का0 देवेश मौर्यथाना चन्दौली , का0 अनुज पाण्डेय, का0 कुलदीप सरोज शामिल रहे। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।