फिरोजाबाद। रविवार को नगर आयुक्त विजय कुमार के द्वारा कोरोना रोकथाम के लिये बनाई गई वार्ड निगरानी समितियोें का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगरानी समितियों के सदस्यों से थर्मल स्कैनर से लोगों का टैम्परेचर मापन कराकर समिति के सदयों को संसाधन के उपयोग करना आता है कि नही इसकी परख की।नगर आयुक्त ने कोरोना के मरीजो की पहचान के लिये बनाई गई निगरानी समिती के सदस्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। सर्व प्रथम उन्होंने वार्ड न. 41 में पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव के साथ निगरानी समिति का निरीक्षण किया। इस दौरान वार्ड में मौजूद समिती सदस्य आंगनबाडी कार्यकत्री से कोरोना के बचाव के लिये की जा रही थर्मल स्कैनिंग की जानकारी की। साथ ही निगरानी समिति के रजिस्टर का अवलोकन किया। वार्ड नं 16 एवं वार्ड नं 49 की निगरानी समिति के अध्यक्ष हरिओम वार्मा के साथ निगरानी समिति के कार्याे की समीक्षा की। साथ ही वार्ड न.49 के पार्षद प्रमोद राजौरिया के साथ वार्ड मेे कोरोना मरीजो की संख्या के बारे में जानकारी कर वार्ड में निगरानी समिति के माध्यम से दैनिक रूप से डोर डू डोर सर्वे का कार्य करये जाने के लिये कहा। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सभी स्वच्छता निरीक्षको एवं जोनल सैनेटरी आफीसर को निगरानी समितियों को सक्रिय रखने के निर्देश दिये। इस दौरान जेडएसओ दलवीर सिंह एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।