Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लखनऊ मेडिकल कॉलेज को सपा के राष्ट्रीय सचिव ने आवश्यक सामिग्री दान की

लखनऊ मेडिकल कॉलेज को सपा के राष्ट्रीय सचिव ने आवश्यक सामिग्री दान की

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चचेरे भाई अनुराग यादव उर्फ दीपू व उनकी पत्नी समाजसेविका अभिलाषा यादव ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ को 130 मास्क, 30 ग्लूकोमीटर, एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 20 नेबुलाइजर मशीन, 30 सेंट्रल लाइन, 20 इंफ्रारेड थर्मोमीटर 50 पल्स ऑक्सीमीटर, 50 नेजल प्रांगस, 30 क्लोज सेक्शन कैथेटर, 20 डिजिटल बीपी ऑपरेट्स, 2 इन्फ्यूजन पंप आदि सामिग्री कोरोना से निपटने के लिए दान में दी। यह सामिग्री डॉ अभिजीत चंद्रा को सौंपी गई। इस अवसर पर अनुराग यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री के अखिलेश यादव के आव्हान पर कोरोना युद्ध में लखनऊ मेडिकल कॉलेज को हमारी ओर से जनहित एक छोटी सी सहायता की जा रही है उन्होंने सभी समाजवादियों से अपील की के कोरोना की रोकथाम वाह मरीजों के इलाज व देखभाल की जिम्मेदारी हम सभी समाजवादियों की है उन्होंने कहा कि जनता से समाज है और सामान से समाजवाद है। उन्होंने कहा किस घोर संकट काल में प्रत्येक समाजवादी संकल्प ले और जन सेवा में जुट जाएं। इस अवसर पर उनकी पत्नी समाज सेविका अभिलाषा यादव मौजूद रहे।