इलिया,चन्दौली। पुलिस ने गोवध एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में वांछित फरार चल रहे आरोपित परवेज खां को बुधवार की सुबह बड़ौरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। बताते चले कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर गठित इलिया पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम का वांछित आरोपी परवेज खां बड़ौरा पुलिया के पास बैठकर वाहन की प्रतीक्षा कर रहा है। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपित परवेज खां को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गयी।इस सबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार परवेज खां बबुरी थाना अंतर्गत टड़िया का निवासी है। जो पशु तस्करी का वांछित आरोपित है। जिसकी गिरफ्तारी के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त पर थाना शहाबगंज जनपद चंदौली में मु0अ0सं0 25/2021धारा 3( 1) उ०प्र० समाज विरोधी क्रियाकलाप नि० अधिनियम पंजीकृत है। जिसका मुख्य पेशा गौतस्करी करना है। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 मिथिलेश कुमार तिवारी, का0 रविशंकर गौतम, का0 मुकेश कनौजिया सम्मलित रहे ।