Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्काउटस एवं गाइडस का नव किरण प्रोजेक्ट प्रारंभ

स्काउटस एवं गाइडस का नव किरण प्रोजेक्ट प्रारंभ

जोधपुर। हिन्दुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स जिला मुख्यालय जोधपुर द्वारा राज्य मुख्यालय के दिशा निर्देशों की अनुपालना में सम्पूर्ण जिले में रेंजर्स एवं रोवर्स के लिए कोविड काल में गतिविधियों के संचालन के लिए आॅनलाइन नव किरण प्रोजेक्ट का आरम्भ किया गया है। जिला आयुक्त मनीष चैधरी ने जिले में संचालित सभी ईकाइयों को प्रोजेक्ट पर कार्य करने के आदेश जारी किए हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डाॅ. जनक सिंह मीणा को जिला प्रभारी बनाया गया है। डाॅ. मीणा ने बताया कि जोधपुर की रेंजर्स पूरे प्रदेश में बेहतर कार्य कर रही हैं। इस प्रोजेक्ट में रेंजर्स एवं रोवर्स द्वारा अनुपयोगी सामान से उपयोगी सामान तैयार करने का लक्ष्य दिया गया है तथा घर में मास्क बनाना, पक्षियों के लिए परिंडे तैयार करना, प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग कर सजाबटी सामान का निर्माण करना एवं पौधारोपण करना। इस प्रोजेक्ट में प्रमुख रूप से रेंजर तनिष्का अरोडा, दर्शना, दीपिका जोशी, राखी बोराणा, सानवी, सिमरन, सोनिया, अल्का डगला, गीतांजली, पिंकू, हर्षिता, निकिता, हिमानी, चारू जोधा, आशा आदि ने भाग लिया।