क्लब पदाधिकारियों ने दुख की घड़ी में बिटिया की मदद कर दिलाया भरोसा JYC आपके साथ!
जायसवाल युवा क्लब के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशन में परिवार से मिला क्लब का प्रतिनिधि मंडल, आर्थिक मदद के साथ दिलाया हर संभव मदद का भरोसा
जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोना से हर तरफ तबाही का मंजर है। खतरनाक संक्रमण ने न जाने कितने परिवारों की खुशियां छीन ली, लोग चाहकर भी अपनो को नहीं बचा सके। न जाने कितने लोग काल बने कोरोना के गाल में समा गए। तबियत बिगड़ने पर कोई खराब सिस्टम की भेंट चढ़ गया तो कहीं आर्थिक परिस्थितियों ने मरने पर मजबूर किया। लेकिन इन सबके बीच मानव कल्याण का भाव रखने वाले जनसेवियों ने लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी! यूपी के एक गांव में परिवार की परिस्थितियों की सूचना मिलते ही संगठन जायसवाल युवा क्लब द्वारा परिवार की मदद और दिया गया भरोसाए रीढ़ की हड्डी साबित हुआए जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मानवता अभी भी जिंदा है। दरअसल उत्तर प्रदेश के लोगों ने जब अखबार उठाया तो उसमें एक आश्चर्यजनक और अत्यंत दुखद खबर से प्रदेशवासियों का सामना हुआ, खबर संक्षेप में यह थी कि एक 21 वर्षीय बिटिया जिसके पिता का साया उसके सिर से 18 वर्षों पूर्व ही उठ गया था। और जिस समय बच्चों को अपने अभिभावक की आवश्यकता सर्वाधिक होती है कोरोना ने उस बिटिया से उसकी मां को भी छीन लिया ।
उत्तर प्रदेश जनपद.जौनपुर के पिलखनी ग्राम गौराबादशाहपुरनिवासी 21 वर्षीय सोनम जायसवाल सुपुत्री स्व मंगल जायसवाल के पैरों तले जमीन तब खिसक गई। जब अस्थाई कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित उसकी मां का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह स्पष्ट कह दिया कि सोनम अब तुम्हारी मां इस दुनिया में नहीं रहीं। जिस बिटिया के आगे पीछे कोई नहीं सिर्फ उसकी मां रही हो और उसने भी उसका साथ छोड़ दिया हो, वो क्या करती, उसका क्या हाल होता ये तो वही बता सकती है। किंतु इतनी विकट परिस्थिति में भी उस बिटिया के पास पैसे न रहते हुए भी उसने हिम्मत जुटाई और अपनी मां को वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर एंबुलेंस से ले जाती है अंतिम संस्कार हेतु, घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हेतु लगभग 10000 रूपए की आवश्यकता थी। लेकिन उसके पास 10 रूपए भी न थेए किसी प्रकार वहां के लोकल समाजसेवी को घटना की जानकारी होती है तो उसने इंसानियत दिखाते हुए उसके मां के अंतिम संस्कार का पूरा खर्च वहन करता है। किसी प्रकार सारी अंतिम क्रियाएं पूर्ण कर वो घर पहुंचती है। लेकिन मुसीबत की मारी संकटों से चहुंओर घिरी उस बिटिया ने अपने संबल का साथ नहीं छोड़ा। पत्रकारों को घटना पता चलती है तो अगले दिन तमाम अखबारों में मुख्य समाचार के रूप में बिटिया का करुण क्रंदन जन जन तक पहुंचता हैए फिर तमाम समाजसेवी संस्थाएं उसके सहयोग में आगे आती हैं।
इस क्रम में सर्वाधिक सक्रियता दिखाते हुए जायसवाल युवा क्लब के एक प्रतिनिधिमंडल ने जायसवाल क्लब के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल राजन जौनपुर निवासी युवा क्लब के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ईशान राम प्रदेश अध्यक्ष विशाल के दिशा निर्देश पर प्रदेश महासचिव विजय जायसवाल एवं प्रदेश सचिव दीपक जायसवाल जी के संयुक्त नेतृत्व में जायसवाल युवा क्लब जौनपुर के मुख्य संरक्षक मनोज जायसवाल अपनी टीम के साथ जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष विशाल जायसवाल बंटी, मुकुंद लाल जायसवाल, जिला सचिव राजेन्द्र जायसवाल सोनू, सत्य प्रकाश जायसवाल, शुभम जायसवाल, आशीष जायसवाल आदि लोगों ने बहादुर बेटी सोनम जायसवाल से उसके निवास पर जाकर भेंट की। और तत्काल उन्हें आर्थिक सहायता भी किया तथा उनके बैंक अकाउंट खोलने हेतु क्लब ने अलग से आर्थिक सहयोग किया तथा वहां के ग्राम प्रधान जी ने सहयोग करने का भी निवेदन किया। प्रधान ने हर संभव सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया। जे.वाई.सी जिम्मेदारों के अनुसार जैसे ही अकाउंट डिटेल आती है। सार्वजनिक की जायेगी, समाज के बधुओं/भगिनियों से अनुरोध है कि जीवन के नए मोड़ हेतु पहुंच चुकी। उस बिटिया का समय रहते हर प्रकार का सहयोग कर उसके जीवन को सुदिशा प्रदान करें तथा अपने मानव होने का प्रमाण दें। मामले में संस्था जायसवाल युवा क्लब के प्रतिनिधियों की तत्परता और सेवा भाव की सराहना हो रही है।