सैफई /इटावा । शनिवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मुलायम नगरी पधार रहे है इसके लिए सभी व्यवस्था चुस्त दूरस्त कर ली गयी है। ज़िलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सिद्दार्थ उपज़िलाधिकारी हेम सिंह लगातार व्यवस्था में जुटे है। मुख्यमंत्री के निरीक्षण से मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की साँसे फूल रही है। एतिहासिक दिन होगा जब प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ उस नेता के सपने के महल को निहारने आएंगे। जो उन गरीब मरीजो के लिए बनवाया गया था जिनको फ्री दवा और मुफ्त इलाज मिल सके।उस नेता के सपने के महल को निहारेंगे जो किसानों और गरीबो के लिये उनके हित के लिये लड़ता रहा। जिस नेता ने अपने महानायक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया के सपने को साकार किया।रोटी कपड़ा सस्ती हो.दवा पढ़ाई मुफ्ती होइसी सपने को गरीबो के लिये गाँव मे साकार कर मेडिकल यूनिवर्सिटी बना दी। आज उसी सपने को मुख्यमंत्री जब निहारेंगे तो उनकी पैनी नजर जरूर सपनो के महलों के अंदर बैठे भ्रस्टाचारी लोगो पर पड़ेगी। जो इस महल की दीवारो को पिछले कई सालों से दीमक की तरह चाट कर खोखली कर चुके है। मरीज दवा और इलाज के अभाव में मरता रहा सिस्टम्स हँसता रहा ओर करोड़ो का बजट चटता रहाएसिस्टम की लापरवाही से विश्वविद्यालय की साँसे कई सालों से बन्द थी। सिस्टम सोता रहा,मरीज आहें भर भर रोते रहे और मरते रहेएशिवपाल जागे तो साँसों को उनका सहारा मिला और साँसों को सेना ने थोड़ी राहत दी।जब मची त्राहि त्राहि की काली घटा तब जाकर कुलपति को हटा छुट्टी पर भेज दिया गया