Saturday, April 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विवाहिता को मारपीट कर किया घायल

विवाहिता को मारपीट कर किया घायल

फिरोजाबाद।  उत्तर क्षेत्र के बौद्धाश्रम तिलक नगर में एक विवाहिता को परिजनों ने मारपीट की घायल कर दिया। विवाहिता के परिजनों ने देवर व परिजनों पर विषाक्त पिलाने का आरोप लगाया।  उत्तर क्षेत्र के बोद्धाश्रम तिलक नगर निवासी 35 वर्षीय रेखा पत्नी सतेन्द्र को अर्ध अचेत हालत में परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहाॅ परिजनों ने बताया कि महिला को उसके पति के सहयोग से देवर, ननद ने मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नही उसको दवा के बहाने विषाक्त पदार्थ पिलाने का प्रयास किया गया। जिसको अर्ध अचेत हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेंकर आये है। वही थाना उत्तर में पिता सरनाम सिंह व बहनों ने पति उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर भी दी है