Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बरसात से पहले नालियों की सफाई पर निगम का जोर

बरसात से पहले नालियों की सफाई पर निगम का जोर

फिरोजाबाद। बरसात के मौसम को देखते हुये नगर निगम के द्वारा नाला नाला सफाई अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को महापौर के द्वारा रेना के नाले की सफाई अभियान का स्थिलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरानमहापौर ने संबन्धित अधिकारियों को नाले से निकलने वाली सिल्ट को रात्रि में ही उठाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही शहर में कोरोना की रोकथाम के लिये सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया।मंगलवार को महापौर नूतन राठौर ने रहना नाले की सफाई अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने सिंचाई विभाग के कार्मिको नेशनल हाईवे के नीचे की पुलिया की सफाई कराने के निर्देश दिये। साथ ही वहां मौजूद जौनल सैनेटरी ऑफिसर दलवीर सिंह को रहना नाले पर बनी समस्त पुलियों की सफाई मैनुअली कराये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही नगर निगम के कार्मियों के द्वारा जैन मन्दिर से नगर निगम तक सडक के दोनोे साईड के नालों की तली झाड सफाई की गई। सफाई अभियान के दौरान जोनल सैनेटरी ऑफिसर द्वारा मौके पर सफाई नायक बालकिशन, रिजवानवेग एवं सफाई कर्मचारियों को कोविड-19 एवं अन्य वैक्टरजनित रोगों के बचाव हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, प्रकाश सिंह मौजूद रहे। साथ ही माहापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशन में सफाई एवं खाद्य विभाग के द्वारा कारोना की रोकथाम के लिये शहर के समस्त प्रमुख मार्गों एवं सरकारी कार्यलयों को डबल ब्लोअर मिस्टिग मशीन, टैंकर माउण्टिड स्प्रे मशीन, मैनुअल मशीन, की सहायता से वृहद स्तर पर सघन सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया। साथ ही कोरोना से लोगो को बचाव कराने के लिये प्रचार वाहनों के द्वारा जागरूक कराया गया। इस दौरान प्रकाश सिंह, अरविन्द भारती, सुदेश यादव, जितेंद्र गौतम सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दल के साथ प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।