लखनऊ। डीओपीटी, भारत सरकार ने पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर द्वारा एसीएस होम आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी के गैंगस्टर जयकांत वाजपेयी से संबंधों विषयक शिकायत को मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश को प्रेषित करते हुए उचित कार्यवाही किये जाने को कहा है।
अमिताभ ने अपनी शिकायत में श्री अवस्थी के एक पारिवारिक कार्यक्रम में उनके ठीक बगल में खड़े जयकांत वाजपेयी की फोटो भेजते हुए कहा था कि गैंगस्टर एक्ट में बंद जयकांत वाजपेयी कुचर्चित बिकरू कांड के प्रमुख अभियुक्तों में एक है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सचिवालय में फर्जी एंट्री पास बनवाये जाने, फर्जी पासपोर्ट बनवाए जाने तथा फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाये जाने संबंधित मुकदमे भी दर्ज हैं। उसके खिलाफ पहले से ही विभिन्न धाराओं में कई थानों में मुकदमे दर्ज थे तथा पूर्व एएसपी कन्नौज के सी गोस्वामी की 21 मार्च 2018 एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट कानपुर नगर व सीओ नजीराबाद की 29 अगस्त 2017 की जाँच रिपोर्ट में भी उसके खिलाफ कई संस्तुति की गयी थीं।
अमिताभ ने ऐसे व्यक्ति का प्रदेश में गृह विभाग के मुखिया के निजी कार्यक्रम में इस तरह के नजदीक रिश्ते दिखाने वाले फोटो खिंवाने की जाँच की मांग की थी।
डीओपीटी की अनुभाग अधिकारी कुसुमलता सिंह ने मुख्य सचिव को शिकायत की प्रति भेजते हुए इस पर समुचित कार्यवाही को कहा है।
Home » मुख्य समाचार » विकास दुबे कांड: इस खास अधिकारी पर लटकी तलवार, DOPT से मामले में हस्तक्षेप की मांग