फिरोजाबाद। कोविड महामारी के चलते सामाजिक संगठनों द्वारा गरीब, जरूरतमंद एवं साधू संतों को भोजन वितरित किया जा रहा है। जिससे कोई भी भूखा न रह सके। देवदूत शिक्षण संस्थान के द्वारा कैला देवी मंदिर प्रांगण स्थिज सिल्लोड़ी सरकार बगीची पर गरीब, असहाय, जरूरतमंद एवं साधू संतों को बैठाकर भोजन कराया। वहीं बुद्व पूर्णिमा के अवसर पर सिल्लोड़ी सरकार बगीची में महापौर नूतन राठौर द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में पार्षद हरिओम वर्मा, संस्थापक मुकेश विद्यार्थी, सुनील टंडन, प्रदीप टंडन, नमन टंडन, राजीव यादव, पवन तैनगुरिया, मोनू दीक्षित, जालिम सिंह राठौर, बालकृष्ण गुप्ता, विशाल मोहन यादव, संजय कुशवाहा, भोले कटारा, वरुण शर्मा, शुभम सिंघल, लव गुप्ता, अमन मिश्रा एवं आकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं एएम कासमी वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मदीना कॉलोनी रामगढ़ में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को एक महीने का राशन वितरित किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष मुफ्ती एएम कासमी ने कहा कि जब तक लाकडाउन रहेगा तब तक जरूरतमंद लोगों की मद्द करते रहेंगे। इस दौरान सोसायटी के महासचिव अब्दुल मुरीद बाबा, समाजसेवी असलम भोला, अलकाब निजाम, मोहम्मद जैद, आसिफ खान, राहिल सिद्दीकी, रिहान आदि मौजूद रहे।