Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खाद की किल्लत से किसान परेशान,दुकानों पर यूरिया खाद के साथ थोपी जा रही जिंक

खाद की किल्लत से किसान परेशान,दुकानों पर यूरिया खाद के साथ थोपी जा रही जिंक

पलिया,लखीमपुर खीरी। पडरिया तुला समेत पूरे क्षेत्र में वर्तमान में चल रहे किसानों पर महासंकट के चलते जहां किसान बहुत ज्यादा लाचार व असहाय स्थिति में हैं ऐसे में कुछ दुकानदार उनकी मजबूरी का फायदा उठाने के लिए खाद और अन्य कृषि योग्य सामान पर ओवररेट लगा कर बिक्री कर रहे हैं। वहीं किसान भी मजबूर है, अपनी फसल को अच्छी बनाने के लिए और मजबूरी वश उसे दुकानदारों के मनमानी से समझौता करना होता है, थोड़ा सा भी विरोध करने पर दुकानदार साफ मना कर देते है। यह हाल पूरे जिले में बना हुआ है। किसानों ने अपने दर्द में बताया कि हम लोग लॉकडाउन तथा फसलों के कम रेट मिलने और सरकार की उदासीनता के शिकार हैं। ऐसे में इन दुकानदारों को अपनी जेब भरने का अवसर मिला हुआ। अब जो छोटे किसान हैं और आर्थिक रुप से कमजोर हैं उनके लिए खाद और अन्य जरूरी पोषक तत्व खरीदना बहुत मुश्किल है। क्षेत्र में खाद की बोरी पर 30 प्रति बोरी ज्यादा देने की बात भी किसानों ने बताई वहीं शासन प्रशासन को भी बराबर अवगत कराया जा रहा है, कि किसानों उनकी फसलों का उचित रेट व खेती व उसमें काम आने उर्वरकों पर ओवर रेट और कालाबाजारी संबंधित समस्या को संज्ञान में लेकर किसानों की समस्या का समाधान करें। युवा किसान यूनुस अली अंसारी ने बताया की हम दुकान पर खाद लेने गए थे। जब दुकानदार ने साथ में जिंक लेने की बात कही लेकिन जिंक हमारे पास पर्याप्त मात्रा में भी उपलब्ध थी। इसलिए हमने असमर्थता जताई तो दुकानदार ने खाद ना होने के बात कही। वही दौलतापुर के किसान रितेश त्रिपाठी ने बताया कि मेरे क्षेत्र में तो दुकानदार 400 तक एक बोरी खाद का रेट लगा कर दे रहे। और हम किसान मजबूर होकर ले रहे हैं। पड़रिया तुला के किसान ओमकार, दिनेश बंगाली, रविखन्ना आदि समेत कई किसानों ने बताया कि यह समस्या बारिश होने के कारण हुई है, क्योंकि हर किसान को बारिश के बाद खाद चाहिए। इसीलिए किल्लत के चलते रेट बढ़ाया जा रहा है|