Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गेहूं तौल न होने पर किसान की क्रय केंद्र एम आई से नोकझोंक

गेहूं तौल न होने पर किसान की क्रय केंद्र एम आई से नोकझोंक

शिवली, कानपुर देहात। गेंहू खरीद केंद्र पर किसान ने गेंहू की तौल न होने पर ट्रैक्टर पर लदी गेंहू की बोरी को बीच सड़क पर फेंक हंगामा मचा दिया। किसान ने कर्मियों पर उगाही का आरोप लगाकर शिकायत की बात कही है। वही क्रय केंद्र पर पहुंच कर्मचारियों से काफी देर झड़प भी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। वही अधिकारी किसान पर जबरन दबाव बनाने की बात कह रहे है । मैथा तहसील क्षेत्र के गेंहू खरीद केंद्र मैथा पर किसान ने ट्रैक्टर पर लदी गेंहू की बोरिया फेक हंगामा खड़ा कर दिया। बीच सड़क पर बोरिया फेंकते देख सैकड़ो लोगो का हुजूम लग गया। तभी बीच सड़क पर बोरिंया पड़ी होने के कारण जाम लग गया। वही घण्टों चले किसान व क्रय केंद्र के ड्रामे के बाद मौके पर पहुंची, पुलिस ने मामले को शांत कराया । वही किसान अनुज पाल ने मुँह देखा व्यवहार करने का कर्मियों पर आरोप लगाते हुये बताया कि कर्मचारी प्रति कुंतल सौ रुपये की मांग करते है। जो किसान रुपये देने में समर्थ होते उनके तौल फौरन शुरू कर दी जाती है, रुपये न देने वाले किसानों को हफ़्तों खड़ा रखा जाता है। वही मैथा क्रय केन्द्र में तैनात एम आई अपर्णा अवस्थी से किसान की काफी देर बीच सड़क पर छड़प हुई है। घण्टो चले इस बहस के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसान को समझ बुझा कर मामले को शान्त कराकर मार्ग खुलवाया। वही उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच जांच के आदेश दे दिए है। वही खबर लिखे जाने तक किसान की गेंहू की तौल नही हो सकी।। उपजिलाधिकारी मैथा राम शिरोमणि ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है जांच कर कार्यवाही की जाएगी ।