फिरोजाबाद। लाॅकडाउन के चलते बाजार पूरी तरह बंद पड़े हुए है। व्यापारी संगठन के पदाधिकारी 31 मई के बाद जून से बाजार खोलने की मांग को लेकर हर दिन आवाज बुलंद करते देखे जा रहे है। शनिवार को एक पुलिस कर्मी द्वारा एक दुकानदार के प्रतिष्ठान को खुला देखा गया। पुलिस कर्मी के कुछ कहते ही दुकानदार से नौंकझोक होने लगी। व्यापारी लामबंद हो गए। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच व्यापारियों से वार्ताकर मामले को सुलझाया।प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये लाॅकडाउन लगाया गया है। जिससे वैश्विक महामारी का मुंहतोड़ जबाव दिया जा सके। इसी के चलते करीब एक माह से बाजार पूरी तरह बंद है। बाजार बंद होने से व्यापारियों को चिंता सताने लगी है। व्यापारियों के सामने रोजी रोटी के अलावा अन्य कई संकट मड़राने लगे है। शनिवार को एक व्यापारी सुबह अपने घर से निकलकर बाजार पहुंचा। जहां उसने अपने प्रतिष्ठान को खोला ही था कि वहां से गुजर रहे एक पुलिस कर्मी की निगाह उस पर पड़ गई। बताया जाता है कि पुलिस कर्मी ने वहां पहुंच व्यापारी को हड़काना शुरू कर दिया। इसी दौरान दुकानदार व पुलिस कर्मी के बीच नोंकझोक शुरू होते ही विवाद होने लगा। मामले की जानकारी होते ही व्यापारी नेता पहुंच गए और लामबंद हो गए। कहीं कोई विवाद की स्थिति होती उससे पहले पुलिस प्रशासन, सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, एसडीएम सदर पहुंच गए। जहाॅ प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर मामले को शांत कराया। वहीं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा जिला अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी व संजय बंसल टिल्लू ने बताया कि शनिवार को थाना दक्षिण प्रभारी सुशांत गौड के द्वारा परचून की दुकान एवं गुटखा पान मसाला बेच कर लाॅकडाउन में अपनी आजीविका चलाने वाले गरीब व्यापारी के साथ अभद्रता की गई। जिसका उन्होनें विरोध किया। वहीं जानकारी होने पर व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने व्यापारियों के बीच में पहुंचकर प्रशासन से संपूर्ण बाजार खोलने अथवा संपूर्ण बाजार को बंद कराने की मांग। साथ ही कहा कि व्यापारियों का उत्पीडन किसी भी कीमत पर बर्दशत नही किया जायेगा। उद्योग व्यापार मंडल से युवा जिलाअध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की एक महीने से रोजी रोजगार बंद पड़े हैं। आज हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गए है। उन्होने प्रशासन से कुछ घंटे की राहत के साथ दुकाने खोलने की मांग की। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष बीएस गुप्ता, महामंत्री रितेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, महानगर अध्यक्ष विजय टाइगर, मुकेश गाजीपुर, समीर, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, भरत गोयल, मनोज शर्मा के अलावा उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा हरीशंकर आग्रवाल, बिलाल कुरेशी, अनिल गुप्ता, सुफियान कुरैशी, शिवम ठाकुर, युवा महानगर अध्यक्ष शुभम राजपूत, महानगर महामंत्री दुष्यंत यादव, शिवम गुप्ता, अमित कुमार, असिम खान, टिल्लू बंसल, अशोक शर्मा, सोनू धरना, बीएस गुप्ता, रितेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, विजय टाइगर, मुकेश गाजीपुर, भरत गोयल, मनोज शर्मा, व्यापारी मौजूद रहे।