फिरोजाबाद। पचोखरा पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जंगल में जुआ खेलते दस अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से एक तमंचा व 13 हजार रूपये नगद बरामद किए गए है। थाना पुलिस द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों को अभियोग दर्ज कर जेल भेजा गया। एसएसपी अजय कुमार पांडेय के निर्देशन में अवैध जुआ, सट्टा का कारोबार करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चक्रव्यूह अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष पचोखरा एवं पुलिस टीम द्वारा ग्राम सिकरारी व नगला जाट के जंगल में जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही की गई। उनि विजय गोस्वामी के नेतृत्व में थाना पचोखरा सिकरारी निवासी धर्मवीर उर्फ भूटानी पुत्र रामवीर, राहुल पुत्र भीष्मपाल, कृष्णा पुत्र विजेंद्र सिंह, नगला जाट निवासी थाना पचोखरा शिवराज पुत्र दयाराम, दलवीर पुत्र मोतीराम, हरेंद्र कुमार पुत्र राकेश कुमार, राजेश पुत्र रामवीर, जितेंद्र पुत्र रामनिवास, ब्रजेश पुत्र रामप्रकाश के अलावा थाना टूण्डला निवासी अलावलपुर कृष्णवीर पुत्र विजेंद्र सिंह को मौके से जुआ खेलते पकड़ लिया गया। जुआ कराने वाले सरगना धर्मवीर उर्फ भूटानी के पास से एक तमंचा 315 बोर भी बरामद हुआ है। तलाशी के दौरान 13000 रूपये बरामद हुए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पचोखरा पर अभियोग दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि हरवेंद्र मिश्रा थानाध्यक्ष, उनि विजय गोस्वामी, का.नीतेंद्र कुमा, हेमंत कुमार, विपिन मिश्रा, छत्रपाल सिंह, सर्वेश त्रिपाठी, चालक. हेका. रामेश्वर सिंह आदि शामिल रहे।