झाँसी। बुंदेलखंड विकास दल की ऑनलाइन मीटिंग राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण सिंह चंदेल की अध्यक्षता में बजे संपन्न हुई। मीटिंग में बुंदेलखंड राज्य का मुद्दा प्रमुख रूप से छाया रहा। दिल्ली से करन बरार अध्यक्ष बुंदेलखंड प्रवासी संघठन ने बुंदेलखंड से बहार रह रहे बुंदेली भइयो की बात रखी, बरार ने कहा की दल को दिल्लीव में पार्षद चुनाव में व अन्य जगह भी चुनाव में उतरना चाहिये जिससे बुंदेली भाई सब जगह एक जुट हो। कानपूर से राष्ट्रीय महामंत्री(संघठन) डी के सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड राज्य को पिछली सरकारों व आज की वर्तमान सरकार ने जानबूझ कर अनदेखा किया, आज योगी सरकार सांकेतिक कार्य कर सिर्फ यहाँ की जनता के वोट के लिए कर रही न की विकास के नजरिये से, झाँसी से प्रदेश अध्यक्ष बी के खरे ने बुंदेलखंड के पिछड़े होने की बात विस्तार से रखी और साथ ही यह कहा करोना की वजह से पार्टी व बुंदेलखंड में अति क्षति हुई है, जिसकी भरपाई आने वाला समय शायद न कर पाये। प्रदेश युवा अध्यक्ष सतेंद्र राघव ने पार्टी के विस्तार व बुंदेलखंड राज्य की मांग को पुनः दोहराया, आगमी कार्यक्रमो पर विचार करने पर भी जोर दिया, महिला मोर्चा की अध्यक्षा डॉ शारदा सिंह ने पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग पर सत्ताधरी व विपक्षी पार्टियो को खींचा व धोखा देने वाली बताया और कहा की बुंदेलखंड विकास दल ही एकमात्र पार्टी हे जो बुंदेलखंड पृथक राज्य मुद्दे को ईमानदारी के साथ अभियान में बदल पाएगी।सभी को सुनने के बाद राष्ट्रिय अध्यक्ष अरुण सिंह चंदेल ने पृथक बुंदेलखंड राज्य, अखंड भारत में बनाये जाने की मांग को पुनः दोहराया ,इस मुद्दे को नये तरीके व नये तरह के कार्यक्रमो के माध्यम से जनता के बीच लेकर जायेंगे। चंदेल ने जनता को चेताया कि अपना पृथक राज्य बनाने के लिए आप सभी को कार्य करने वाली क्षेत्रीय पार्टियों बुंदेलखंड विकास दल को सहयोग कर उन्हें विधान सभा,लोकसभा तक पहुँचाये तब आप इस मुद्दे पर सफल होंगे नहीं तो अभी तक कांग्रेस,भ जा पा ,बा सा पा और सपा ने धोखा दिया आगे भी यही मिलेगा.राष्ट्रिय अध्यक्ष ने बुंदेली भाइयो से अपील की कि आगामी २०२२ विधान सभा में बुंदेली जनता पार्टी के प्रत्याशियों को अवश्य विधान सभा पहुचाये। मीटिंग में अरुण सिंह चंदेल राष्ट्रिय अध्यक्ष(महोबा/हमीरपुर), कारन बरार अध्यक्ष बुंदेलखंड प्रवासी संघठन(दिल्ली), राष्ट्रिय महामंत्री डी के सिंह (कानपुर), राष्ट्रिय कोषाध्यक्ष मनोज द्विवेदी (बाँदा), प्रदेश अध्यक्ष बी के के खरे(पारीछा,झाँसी ), प्रदेश युवा अध्यक्ष सतेंद्र राघव(झाँसी), राष्ट्रिय कार्यकारणी सदस्य अभ्येन्द्र सिंह भदौरिया(जालौन), प्रभारी एम पी ज्योति प्रकाश चौरसिया(छत्तरपुर), बंटी परमार(ललितपुर), प्रदीप कुमार (चित्रकूट) आदि मौजूद थे।
Home » मुख्य समाचार » बुंदेलखंड विकास दल की ऑनलाइन मीटिंग में पार्टी को 2022 में विधान सभा पहुंचाने की अपील की