Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गरीब छात्रों को Free O Level and CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण

गरीब छात्रों को Free O Level and CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण

कानपुर नगर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि वर्ष 2021-22 में “ओ” लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा अन्य पिछडे वर्ग के युवक एवं युवतियों को “ओ” लेवल एवं CCC कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु जनपद में दिनांक 10 से 17 जून 2021 तक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की वेबसाइट http://backwardwelfareup.gov.in/ पर दिये गये लिंक एवं http://obccomputertraining.upsdc.gov.in/ से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाईन आवदेन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश समय-सारिणी इस वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दी गयी है। आवेदन करने के उपरान्त संस्था द्वारा आनलाईन भरे गये आवेदन की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्टआउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण इन्दिरा भवन 10 वां तल अशोक मार्ग, लखनऊ अथवा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन में दिनांक 25 जून 2021 के सायं 5ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्ड कापी उपलब्ध करायी जाये। संस्था द्वारा आनलाईन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण तथा आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन कराते हुए निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया है कि निदेशालय स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा संस्थाओं के चयन के उपरान्त अन्य पिछडे वर्ग के इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दिनांक 11 जुलाई, 2021 से 25 जुलाई, 2021 तक आवदेन किया जा सकेगा तथा आनलाईन किये गये आवेदन पत्रों को आवश्यक प्रपत्रों सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, रावतपुर के द्वितीय तल स्थित कार्यालय में जमा करना होगा। उक्त योजनान्तर्गत प्रशिक्षणार्थियों हेतु आवेदक पिछड़ी जाति का होना चाहिए, आवेदक की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए, आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम (10+2) इण्टर मीडिएट होना चाहिए, आवेदक की ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में वार्षिक आय रू0 1,00,000/- तक हो, “ओ” लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि तीन माह होगी।