Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया का किया औचक निरीक्षण

डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान डॉ0 शिवानी यादव अनुपस्थित मिली, वही चिकित्सा अधीक्षक ने उनके सीएल अवकाश पर होने की जानकारी दी, वही डॉ0 महेंद्र नाथ विश्वकर्मा, डॉक्टर संदीप सिंह यादव के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर होने के बाद मौके पर उपस्थित न मिलने के मामले में जिलाधिकारी ने उनके बारे में चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी चाही, उन्होंने कहा कि वह यहीं कहीं है खोज खबर के बाद दोनों डॉक्टर आनन-फानन जिलाधिकारी के सम्मुख पहुंचे, सूत्रों की मानें तो वे अपने-अपने आवासों में ड्यूटी पर होने के बावजूद आराम फरमा रहे थे, इस मामले में जिलाधिकारी ने डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई, इसी कड़ी में अस्पताल में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा था, 18 वर्ष से अधिक आयु वाले 65 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका था, जबकि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों में सिर्फ चार टीके ही लग सके थे, इस मामले में जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कराने के निर्देश दिए और डॉक्टरों की लापरवाही पर चिकित्सा अधीक्षक  को कठोर निर्देश दिए।