Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »   जिलाधिकारी ने बाल संघन चिकित्सा इकाई (पीकू) का फीता काटकर किया शुभारंभ

  जिलाधिकारी ने बाल संघन चिकित्सा इकाई (पीकू) का फीता काटकर किया शुभारंभ

कानपुर देहात। जनपद में कोरोना की तीसरी लहर आने से पूर्व शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर बाल संघन चिकित्सा इकाई (पीकू) का फीता काटकर शुभारंभ किया। तीसरी लहर को देखते हुए जो बतायी जा रही है की इसमें सबसे अधिक प्रभावित बच्चें होगे उनके लिए 20 बेड का बाल संघन चिकित्सा ईकाई में व्यवस्था किया गया है। इसमें तीन आईसीयू बेड भी मौजूद है। जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और स्थापित व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इन बेडों की व्यवस्था करने पर उन्होंने सीएमएस की प्रशंसा भी की। वहीं जिलाधिकारी ने चिकित्सकीय सेवाओं हेतु लगाए गए यंत्रों का परीक्षण किया और अपना स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी नरेन्द्र मोहन, जिला अस्पताल सीएमएस सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।