सैफई,इटावा। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कल दोपहर सैफई पहुंचे| उन्होंने सैफई में 33/11 विद्युत सब स्टेशन में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर लगभग एक दर्जन भाजपा के पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत की। भाजपा के जिला मंत्री व अन्य पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मंत्री के सामने ही गंभीर आरोप लगाए भाजपा नेताओं ने शिकायत की कि बिजली अधिकारी को अगर रिश्वत दे दी जाती है, तो मुकदमा नहीं लिखवाते हैं रिश्वत न देने पर मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि बिजली अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और जब उन्हें फोन करो, तो अभद्रता व धमकी से पेश आते हैं मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली अधिकारियों से कहा कि अगर उपभोक्ताओं धमकाया तो बर्खास्त कर दिए जाओगे। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि राजनीति मत करो सरकारी मुलाजिम हो और सरकार ने तुम्हे जनता की सेवा के लिए नियुक्त किया है। इसलिए जनता की सेवा करो और उनके फोन रिसीव करके समस्याओं का निदान करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी । वृक्षारोपण के बाद मंत्री ने जिले के कई जगह से आए हुए लोगों से मुलाकात की और उनसे विद्युत व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और पूछा कि कितने घण्टे बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि बिजली की सप्लाई शासन के आदेश अनुसार दी जाए। इसके अलावा पावर हाउस में पुराने पड़े ट्रांसफर को भी जमा कराने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि सब स्टेशनों में खराब ट्रांसफार्मर न रखे जाएं। उन्होंने लाइनमैनो की भी समस्या जानी और उनसे मुलाकात की। कोरोना वेक्सीन को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैला रहे, सभी लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं मंत्री ने ऊर्जा विभाग के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने का निर्देश दिया गया है। मंत्री श्री कांत शर्मा ने कहा कि गर्मी बड़ी है गर्मी के साथ.साथ डिमांड भी बड़ी है सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र का 18 घंटे का तहसील में 20 .22 घण्टे से 22 घंटे जिला मुख्यालय में 24 घंटे बिजली देने का है। उन्होंने कहा कि बिजली अधिकारी समय रहते फाल्ट दूर करें उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा निरंतर जिलों का दौरा किया जा रहा है। कोरोना से हम लोग अभी बाहर निकले हैं। हमारे ऊर्जा परिवार का जो मुख्य स्तंभ है, वह उपभोक्ता है, हमारा काम उपभोक्ताओं की भावनाओं को संतुष्ट करना है। सरकार ने जो रोस्टर सेट किया है उसके अनुसार उपभोक्ता को बिजली मिले उपभोक्ता का सम्मान होना चाहिए। बिजली उपभोक्ता का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए, अगर उत्पीड़न व लापरवाही की शिकायत मिलती उसकी जांच की जाएगी। उन्होंने एमडी को कार्रवाई का निर्देश दिया बिजली की दरें कम करने के सवाल पर मंत्री कहा कि पिछले 3 साल से हमारी सरकार ने बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। अभी हम ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली दे रहे हैं अगर सभी लोग बिजली का बिल समय से दे तो बिजली की दरें भी कम हो जाएंगे और सभी को 24 घंटे बिजली की जा सकती है ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वेक्सीन नहीं लगवा रहे हैं। तमाम तरह के भ्रम फैले हुए हैं इस के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कोरोना से हम सभी को मुकाबला करना है और वैक्सीन जरूर लगवाएं इस अवसर पर प्रवन्ध निदेशक आगरा अमित किशोर, मुख्य अभियन्ता कानपुर आर० एन सिंह, प्रदीप खत्री अधीक्षण अभियंता, ए० के माथुर अधिशाषी अभियन्ता, राहुल कटियार अधिशाषी अभियंता, सौरभ मिश्रा अधिशाषी अभिंयता, मौजूद रहे।
मंत्री के सामने फूट फूट कर रोया टेक्नीशियन
जिस समय ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा शिकायते सुन रहे थे। उस दौरान टेक्नीशियन जयवीर ने अपना दुखड़ा मंत्री को सुनाया उसने पास खड़े अधिशाषी अभियंता राहुल बाबू कटियार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। जयवीर टेक्नीशियन ने बताया कि मेरा कोई दोष नही था, जांच में भी हम निर्दोष पाए गए। उसके बाद भी मेरा तबादला कर दिया गया। इस पर मंत्री ने प्रवन्ध निदेशक को पूरे मामले की जांच कराने का आदेश दिया।