फिरोजाबाद। कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए मेधावी एवं जरूरतमंद छात्राओं को दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में डिजिटल इंडिया के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर नूतन राठौर के हाथों से टेबलेट्स पाकर छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई।दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी के सौजन्य से छात्राओं को टेबलेट्स वितरित किए। महापौर नूतन राठौर के कर कमलों से 20 छात्राओं को टेबलेट्स पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। इस अवसर पर महापौर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपनों के आसमान में हौसलों की उड़ान को एक नया आयाम देने का काम महाविद्यालय द्वारा किया गया है। साथ ही कहा कि छात्राओं में आत्मनिर्भरता के गुण विकसित करने का जो संदेश दिया उससे निश्चित ही आगामी भारत की महिला शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा पर महापौर नूतन राठौर, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विनीता गुप्ता, सचिव विजय कुमार शर्मा, इंटर कॉलेज के प्रबंधक मयंक शर्मा एवं शिक्षा संकाय के निदेशक डॉ पंकज मिश्रा ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। काॅलेज प्राचार्य डॉ विनीता गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय की छात्रा अंशिका गुप्ता ने पीसीएस की परीक्षा में सफलता हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उनका बाल विकास परियोजना अधिकारी के रूप में चयन हुआ है। यह महाविद्यालय के लिए बहुत गौरव की बात हैं। महाविद्यालय परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्य अतिथि को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अंजु गोयल ने किया। कार्यक्रम में रोजी फरहीन, शब्बीर उमर, डा. विनीता यादव, डा. इंद्रारानी गुप्ता, डा. निधि गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, मंगेश, मनोज कुमार, प्रगति दुबे, ऋषि कुमार, सोमेश और अनुज आदि मौजूद रहे।