फिरोजाबाद/टूंडला/शिकोहाबाद। पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने महंगाई बढ़ने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
टूंडला में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सुभाष चैराहा स्थित पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि महंगाई बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कोरोना संकट से पूरा देश जूझ रहा है और खाद्य तेलों से लेकर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छूने लगे हैं। जनता पर महंगाई का बोझ डाला जा रहा है। नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जनता सुकून की नींद ले रही थी लेकिन भाजपा सरकार न तो रोने देती है और न ही चैन से खाने दे रही है। डीजल महंगा होने से सिंचाई महंगी हो गई जबकि पेट्रोल महंगी होने से आम आदमी पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। कांग्रेसियों ने प्रदेश और केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन में स्नेह लता बबली, कन्हैया शर्मा, हिमांशु कुमार सिंह, सुमन, अनिल उपाध्याय, राजकुमार बघेल, प्रदीप गोयल, प्रदीप निषाद, हेमंत निषाद और मनोज भटेले आदि उपस्थित रहे। वहीं शिकोहाबाद में जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष मुकेश गॉड, ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष श्याम बाबू यादव, आशीष तिवारी, रामसेवक वैद्य, मनोज भटेल,े प्रदीप कुलश्रेष्ठ, सगीर कुरेशी, लक्ष्मण तिवारी, मोहम्मद समीम कुरेशी, जिला चेयरमैन यामीन अब्बासी, विजय चतुर्वेदी, बाबा तिवारी, गिरीश राठौर, जुल्फीकार अली, आशा सिंह, शाहिद अली, सोनू अंसारी, विमलेश यादव आदि मौजूद रहे। वहीं महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग के नेतृत्व में नगला बरी स्थित हिंदुस्तान पेट्रोल पंप पर एक शांति पूर्बक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें सरकार पर निशाना साधते हुए हाजी साजिद बेग ने कहा कि मनमोहन सरकार के समय अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की रेटें 110 डॉलर प्रति बैरल थी जब कॉंग्रेस सरकार देश में 70 रुपये लीटर पेट्रोल था। आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल चल रही है और ये भाजपा सरकार जनता से 100 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक पैसा ले कर जनता का खून पीने का काम कर रही है। एआईसीसी सदस्य प्रकाश निधि गर्ग ने कहा आज देश में सोयाबीन जो 70 चल रहा था और आज यही तेल 180 रूपये किलो चल रहा है। वकार खालिक एवं चाॅद कुरैशी ने कहा कि एक तो देश में पहले से ही कोरोना महामारी से लोगो का जीना दूभर हो गया है। ऊपर से कमर तोड़ मंहगाई से जनता का जीना दूभर हो गया है। इस सरकार को जनता की चिन्ता नही रही बस अपने पूंजीपतियों को खुश करने में लगी है। धरना प्रदर्शन में संत कुमार, लाला राईन गाँधी, सौरभ पोरबाल, आजम इरफान, वकार अहमद, फहीम कुरैशी, इमरान खान, सुधीर राठौर, इबनेहसन अंसारी, अनस खान, सौरभ यादब, राजेश शर्मा, लकी अली, फैजान खान आदि मौजूद रहे।