अभियुक्तों के कब्जे से असलाह व चोरी/डकैती की मोटरसाइकिलें बरामद
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ व थाना रसूलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए हाईवे पर लूट करने वाले अंतर्जनपदीय दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके साथी पूर्व में पुलिस के हत्थे चढ़ चुके थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि आठ जून को थाना रामगढ़ क्षेत्र में बाइपास चनौरा पुल के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने आगरा की तरफ से शिकोहाबाद जा रहे फौजी दंपत्ति से तमंचे के बल पर उनकी अपाचे मोटरसाइकिल को लूट लिया था। दस जून को थाना रामगढ़ पुलिस व थाना रसूलपुर ने संयुक्त कार्यवाही कर मुखबिर की सूचना पर रात्रि में करीब 9.45 बजे ममता डिग्री काॅलेज से चनौरा पुल की तरफ हाईवे पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ कर जेल भेजा गया था। इनके तीन साथी मौके से फायरिंग करते हुये अंधेरे का लाभ उठाते हुये भाग गये थे। पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने अपने साथियों के नाम बताए थे। साथ ही फौजी की लूटी हुई मोटरसाइकिल भी अपने इन्हीं साथियों के पास होना बताया था। उन्होंने बताया कि एसएसपी के सफल मार्गदर्शन में मुकेश चंद्र मिश्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण व हरिमोहन सिंह क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में सोमवार को थाना रामगढ़ व रसूलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर करीब 12.15 बजे अब्बू हुरैरा स्कूल के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास से फरार अभियुक्त लोकेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह बघेल निवासी ग्राम दानी का बांस थाना नगला सिंघी हाल किरायेदार श्रीकृष्ण बाबू टूण्डला, विपिन पुत्र जयंत प्रकाश निवासी नगला मुरली थाना नारखी को मय दो अदद तमंचा 315 बोर, छह अदद कारतूस मय लूटी गयी मोटरसाइकिल अपाचे व तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने में अनूप तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़, अजय किशोर प्रभारी निरीक्षक थाना रसूलपुर, उनि उमेश सिंह थाना रामगढ़, हे.का. राजकुमार, का.अमित कुमार, नेत्रपाल सिंह, हे.का.राजकुमार सिंह थाना रसूलपुर, का. मनोज कुमार आदि शामिल रहे।