Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सौरभ भदौरिया को अविलंब सरकारी सुरक्षा देने की मांग

सौरभ भदौरिया को अविलंब सरकारी सुरक्षा देने की मांग

कानपुर/लखनऊ। अमिताभ ठाकुर तथा डॉ नूतन ठाकुर ने अधिवक्ता सौरभ भदौरिया को अविलंब सुरक्षा प्रदान किये जाने की पुलिस कमिश्नर कानपुर सहित अन्य को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि सौरभ भदौरिया, निवासी ब्रह्मनगर द्वारा 25 प्रतिशत व्यय नहीं देने पर उनकी शासकीय सुरक्षा वापस ले लिया गया है। जैसे ही सौरभ की सुरक्षा वापस ली गयी है, वैसे ही उनके साथ किसी भी बहुत बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सौरभ, अपने पड़ोसी तथा बिकरू कांड के प्रमुख अभियुक्त गैंगस्टर जयकांत वाजपेयी से कई सालों से अकेले मुकाबला कर रहे हैं। जयकांत के खिलाफ कार्यवाहियों में उनका भी ख़ास योगदान है और वे जयकांत आदि के खिलाफ ईओडब्ल्यू, ईडी, आईबी, स्थानीय पुलिस तथा विभिन्न कमीशन में सबसे प्रमुख गवाह हैं।
अमिताभ और नूतन ने सौरभ की अति-विशिष्ट स्थितियों को देखते हुए उन्हें अविलंब सरकारी सुरक्षा वापस करने की मांग की तथा कहा कि यदि उनकी सरकारी सुरक्षा नहीं रही तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।