Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर महानगर के गोविन्दपुरी स्टेशन को मिला नया स्वरूप

कानपुर महानगर के गोविन्दपुरी स्टेशन को मिला नया स्वरूप

⇒प्रधानमंत्री ने पुनर्विकसित गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन का वर्चुअल किया उद्घाटन
⇒जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
⇒गोवन्दपुरी रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को मिलेंगी अब अत्याधुनिक सुविधायें

कानपुर: जन सामना संवाददाता। देश के रेलवे स्टेशनों का आधुनिक विकास एवं उनका पुर्नउद्धार को लेकर देशभर में व्यापक कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में उप्र के कानपुर महानगर के गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पुनर्विकसित कर नया स्वरूप दिया गया है। इस अवसर पर गोविन्दपुरी स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कानपुर नगर सांसद रमेश अवस्थी, महापौर प्रमिला पाण्डेय, गोविन्दनगर विधायक सुरेन्द्र मैथानी, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष कानपुर दक्षिण शिवराम सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से किया। भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया।
बताते चलें कि 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों के क्रम में कानपुर के उपनगरीय गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर उसे अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस स्टेशन का लोकार्पण 22 मई 2025 को किया गया। इस परियोजना पर लगभग 25.5 करोड़ रुपये की लागत आई है।
गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन, पूर्व में महिलाओं द्वारा संचालित उत्तर भारत का पहला स्टेशन रह चुका है। इस स्टेशन की महत्ता को देखते हुए इसके कायाकल्प की दिशा में व्यापक कार्य किए गए हैं। इस स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त एग्जीक्यूटिव लाँज का निर्माण किया गया है। यात्रियों के लिए एक नया स्वादिष्ट, स्वच्छ और ताजे खाद्य पदार्थों वाला कैफेटेरिया तैयार किया गया है। स्टेशन के चारों ओर का सर्कुलेटिंग एरिया भी बेहतर तरीके से विकसित किया गया है जिससे आवाजाही सरल व सुगम हो सके। इसके साथ ही आरक्षित और अनारक्षित टिकट काउंटर अब और अधिक सुविधाजनक बनाए गए हैं, जिससे टिकटिंग प्रक्रिया में सहजता आएगी। कानपुर महानगर के गोविन्दपुरी रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के बीकानेर से कहा, ‘‘भारत के विकास को देखकर दुनिया परेशान है, क्योंकि आज देश का मजबूती से विकास हो रहा है।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में ‘आपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा जो हमें मिटाने आये थे, हमने उन्हें मिटा दिया। आतंक के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा। एटम बम से भारत डरने वाला नहीं है। भारत पर अगर आतंकी हमला हुआ तो उसका करारा जवाब दिया जायेगा। समय, तरीका व शर्ते, भारत की सेना तय करेगी। यह भी कहा कि पाकिस्तान का चेहरा अब पूरे विश्व को दिखाया जायेगा। मोदी ने कहा कि मेरा दिमाग ठण्डा रहता है लेकिन लहू गरम रहता है। मेरी नसों में लहू नहीं अब सिंदूर बह रहा है।