Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नोट की ऐसी लगी चोट कि बैंक में लगे एटीएम भी नही दे रहे पैसा, ग्राहक परेशान

नोट की ऐसी लगी चोट कि बैंक में लगे एटीएम भी नही दे रहे पैसा, ग्राहक परेशान

शिवली, कानपुर देहात। बैंक अधिकारियों की उदासीनता के चलते बैंक के बाहर लगे एटीएम मशीन में ताले लटकने के कारण लोग इधर उधर भटक रहे है। कभी कभी मौजूद सुरक्षा कर्मी सर्वर न आने की बात कहते है कभी पैसे न होने की बात कहकर ग्राहकों को वापस कर देते है। ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। लेकिन अधिकारी हाथ पर हाथ रखे हुए है आप को बता दे कि कस्बा शिवली में लगे एटीएम मशीन बैंक के समय तक ही खुल पाते है, वो भी कभी ही कभी रुपये निकल पा रहे है। बैंक बन्द होने के बाद एटीएम मशीन से भी रुपये नही निकाल पा रहे ग्राहकों में काफी रोष व्याप्त है। एटीएम मशीन जब लोगो के बीच आई थी तब लोगो मे बड़ी ही खुशी देखने को मिली थी ।लेकिन कस्बा में लगे एटीएम मशीन सिर्फ शोपीस में बने हुए है । कस्बा शिवली के स्थित स्टेट बैंक शाखा में लगे एटीएम मशीन सिर्फ शोपीस बनी हुई है। लोगो को सेवाएं नही मिल पा रही है, कभी सर्वर नही न आने का बहाना बना दिया जाता। कभी रुपये न होने से सुविधा नही मिल पाती, कभी कभी तो एटीएम मशीन का टच ही नही काम करता है और तो ओर कभी तो एटीएम मशीन में कार्ड ही नही लेता है । ग्राहक परेशान रहता है । सिर्फ बैंक के ही समय तक एटीएम मशीन खुला रहता है। रात्रि में जरूरत के समय लोगो को 20 ,25 किलोमीटर दूर सफर तय करने के बाद ही ग्राहक अपने जरूरत को पूरा कर सकता है । स्टेट बैंक में मौजूद सुरक्षा कर्मी ने बताया कि बैंक में ऑडिट का कार्य चल रहा है इस कारण एटीएम मशीन बन्द है ।
ग्राहक हर्षित प्रजापति ने बताया कि है कि जब भी एटीएम मशीन में रुपए निकालने के लिए जाते हैं तब वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी सरवर ना आने का कारण बताकर वापस कर देते हैं जिससे ग्राहक दर.दर भटकने को मजबूर है।
ग्राहक शुभम कुमार ने बताया कि केवल बैंक के समय ही एटीएम मशीन में खुली रहती है बैंक बंद होने पर एटीएम मशीन की सेवाएं भी बंद कर दी जाती हैं। जिससे रात्रि के समय जरूरतमंद को रुपए निकालने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।
रमा श्रीवास्तव ने बताया कि स्टेट बैंक में लगा एटीएम मसीन कभी कभी ही सुविधा उपलब्ध करा पा रही है। कभी सर्वर नही आते कभी मशीन में रुपये नही होते है। जिससे ग्राहक परेशान है । नीलू अवस्थी ने बताया कि स्टेट बैंक एटीएम मशीन में रुपये निकालने सिर्फ दिन के समय ही कभी कभी सुविधा मिल पाती है। रात्रि के समय तो बन्द ही रहता है। रुपये निकालने के लिए लोगो को भटकना पड़ता है जरूरत के समय सिर्फ शोपीस बना हुआ है।