Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पंचायत भवन का दुरुपयोग करने वाले ग्रामीणों को जिलाधिकारी ने दी हिदायत

पंचायत भवन का दुरुपयोग करने वाले ग्रामीणों को जिलाधिकारी ने दी हिदायत

चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विकास खण्ड सकलडीहा के अन्तर्गत ग्राम विशुनपुरा के पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों द्वारा पंचायत भवन में काफी मात्रा में भूसा एंव उपली रखकर पंचायत भवन का दुरूपयोग किया जा रहा था। पंचायत भवन का रख रखाव सुचारू रूप से नही किया जा रहा था। पंचायत भवन की चहारदीवारी एवं शौचालय पूरी तरह ध्वस्त पाया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही बताया कि मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के रूप में विकसित किया जा रहा है।इसके बावजूद भी ग्राम विशुनपुरा के पंचायत भवन की ऐसी स्थिति बिल्कुल असंतोषजनक है। इसे देखते हुए ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, सफाईकर्मी, सहायक विकास अधिकारी पं0 को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सकलड़ीहा अजय मिश्रा, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहें।