हाथरस। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में कल 18 जून को घंटाघर स्थित अपना वाली धर्मशाला पर खाद्य विभाग के सहयोग से नवीन लाइसेंस एवं लाइसेंस नवीनीकरण कैंप आयोजित किया जा रहा है। जिसमें व्यापारी अपने लाइसेंसों का नवीनीकरण व नए लाइसेंस बनवा सकते हैं। जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के शहर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मदन मोहन अपना वाले, जिला अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल एवं महामंत्री मोहनलाल अग्रवाल सर्राफ ने बताया है कि खाद्य विभाग द्वारा कल 18 जून को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक व्यापारियों एवं उद्यमियों से खाद्य पदार्थ के लाइसेंस घंटाघर गांधी चैक स्थित रघुनंदन अपना वाली धर्मशाला पर कैम्प आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने समस्त खाद्य कारोबारियों एवं व्यापारियों व दुकानदारों से अनुरोध किया है कि इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपने खाद्य पदार्थों के नवीन लाइसेंस एवं लाइसेंसों का नवीनीकरण करायें। उन्होंने कहा है कि जिन व्यापारियों के लाइसेंस नवीनीकरण नहीं हो सके हैं वह भी अपने लाइसेंस नवीन बनवा सकते हैं। क्योंकि सर्वेक्षण के वक्त परेशानी से बच सकें और सुविधाजनक व्यापार अपना संचालित कर सकें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि व्यापारियों को कोई भी असुविधा होती है तो संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिससे उनका समाधान हो सकेगा। लाइसेंस ऑनलाइन कैंप में बनाए जाएंगे।