हाथरस। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक अलीगढ़ आगरा बाईपास स्थित संस्कार सिटी में वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी व भारत सरकार के पूर्व निदेशक मुहर सिंह के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें समाजवादी पार्टी की रीतियों नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। बैठक में वरिष्ठ सपा नेता एवं भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी रहे तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के पूर्व निदेशक मुहर सिंह ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि प्रत्येक कार्यकर्ता घर घर जाकर समाजवादी पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों और विचारधारा को लोगों तक पहुंचाएं व बताएं कि प्रदेश के नागरिकों का जीवन सिर्फ समाजवादी पार्टी के हाथों में ही सुरक्षित है। इसलिए 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मौजूदा जनविरोधी सरकार जो हर क्षेत्र में असफल रही है को उखाड़ फेंका जाए और पुनः अखिलेश यादव की सरकार को स्थापित किया जा सके। बैठक में संजीव उपाध्याय, विजेंद्र उपाध्याय, डॉ. राधेश्याम रजत, डॉ. नेत्रपाल सिंह, विशंभर सिंह एड., बालकिशन यादव एड, श्रीराम यादव, रामू पौरूष, मंजूर अहमद अब्बासी, डा. सुखवीर सिंह, संजय चौधरी, अखिलेश चौधरी, दिनेश तौमर, अनिल जादौन, रंजीत सिंह, कल्लू हसन, इकबाल अहमद, रिजवान अहमद, राम नरेश यादव, सचिन आंबेडकर, रामप्रकाश, रामगोपाल, अखिल कुमार चौधरी, शमशेर खान, असलम बेग, शकील अब्बासी, रामप्रकाश, दिनेश तोमर, उधम सिंह, ओमवीर यादव, जाकिर कुरैशी, इमरान खान, प्रीति देवी, अनीता प्रजापति, देवी सिंह, मुमीना, अखिलेश जाटव पूर्व प्रधान, पवन कुमार जाटव, नरेश कुमार जाटव, कालीचरण जाटव तथा ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष व समाजसेवी सूरज पाल सिंह नेताजी आदि मौजूद थे।