लखीमपुर खीरी।बिजुआ कस्बे मे स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल जिसका नाम गुप्ता हॉस्पिटल है उस अस्पताल में डॉक्टरों व स्टाफ द्वारा मरीजों को खुलेआम लूटा जा रहा है। जिसकी बानगी आए दिन देखने को मिलती रहती है। ताजा मामला पडरिया तुला में रहने वाली संगीता मिश्रा का है। जिन्होंने बताया कि उन्हें कुछ लेडीज प्रॉब्लम होने पर गुप्ता हॉस्पिटल में इलाज कराने गई थी। जहां पर नीतू वर्मा नाम की सिर्फ एक डाक्टर मौजूद थीं। उन्होंने हमे ठीक करने का दावा करते हुए लगभग 15000 रूपये जमा करा लिए और दवाई लेकर घर भेज दिया, उस दवाई से हालत और खराब होने पर संगीता मिश्रा दोबारा से अस्पताल पहुची, तो और पैसे की मांग की जब पीडिता ने असमर्थता जताई तो नीतू वर्मा द्वारा अभद्रता करके अस्पताल के बाहर धक्के दे कर निकाल दिया गया। जब संगीता के पिता ने नीतू वर्मा से उनके अस्पताल के रजिस्ट्रेशन और उनकी योग्यता के बारे में जानकारी मांगी। तब वह बदतमीजी पर उतारू होते हुए उन्हें अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अस्पताल से बेइज्जत करके बाहर निकाल दिया। इस बात की लिखित शिकायत पीडिता ने बिजुआ सीएचसी प्रभारी अमित सिंह से की है।मामला बढ़ता देख नीतू वर्मा ने पीड़िता से सारे पैसे वापस करने की बात कही थी। जो अब वह वापस करने के लिए बराबर टरका रही है और फोन भी रिसीव नही कर रही हैं।पीड़िता के आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उसकी हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। पीडिता ने बताया की मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले अस्पतालों व डाक्टर नीतू वर्मा पर कार्रवाई ना होने पर जिला चिकित्सा अधिकारी व जिला अधिकारी को लिखित शिकायत करने की बात कही है पीड़िता ने बताया है, की न्याय नहीं मिलेगा तो हर अधिकारी तक जाएंगे।