Thursday, April 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिकरू कांड की SIT रिपोर्ट पर कार्यवाही हेतु जनहित याचिका दायर

बिकरू कांड की SIT रिपोर्ट पर कार्यवाही हेतु जनहित याचिका दायर

कानपुर/लखनऊ। कानपुर स्थित अधिवक्ता सौरभ भदौरिया ने बिकरू कांड पर बनायीं गयी एसआईटी की रिपोर्ट तथा गैंगस्टर जय वाजपेयी मामले में विधिसम्मय कार्यवाही किये जाने हेतु इलाहबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जनहित याचिका दायर की है।
श्री भदौरिया की अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में बंद जय वाजपेयी कुचर्चित बिकरू कांड के प्रमुख अभियुक्तों में से एक है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश सचिवालय में फर्जी एंट्री पास बनवाये जाने, फर्जी पासपोर्ट बनवाए जाने तथा फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाये जाने संबंधित मुकदमे भी दर्ज हैं। उसके खिलाफ पहले से ही विभिन्न धाराओं में कई थानों में मुकदमे दर्ज थे। पूर्व में भी उनके तथा उनकी सहायता करने वाले तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कई जाँच रिपोर्ट में कई संस्तुति की गयी थीं, किन्तु इन पर आज तक सही कार्यवाही नहीं हुई है।
याचिका में पूर्व की इन रिपोर्टों पर कार्यवाही करने की प्रार्थना की गयी है। साथ ही बिकरू कांड की एसआईटी रिपोर्ट को मंगवाते हुए उसकी संस्तुतियों पर कार्यवाही करने की भी प्रार्थना की गयी है।