हाथरस।जनपद की नगर पंचायत मेंडू का भ्रष्टाचार से पुराना नाता जुड़ा हैं। कभी चैयरमैन मिठाई के नाम पर अपने निजी बैंक खाते मे सरकारी पैसा डाल लेता हैं,तो कभी सरकारी कर्मचारी के नाम लाखों रूपये का भुगतान कर लेता हैं। जिला स्तर से जांच हुईं तो चैयरमैन गवन का दोषी भी पाया गया।दुर्भाग्यवश अभी तक कार्यवाही नहीं हुईं। कार्यवाही होना शेष हैं। जब तक यह मामला थमा नहीं था, तब तक एक ओर मामला आ गया।इस बार मेंडू नगर पंचायत की बार्ड 10 की सभासद के प्रतिनिधि/सभासद पति का एक ओडियो आया हैं । जिसमे सभासद पति द्वारा ठेकेदार प्रतिनिधि से कमीशन की बात हो रही हैं।जिसमे कहा जा रहा हैं कि बजट बैठक तभी होगी। जब ठेकेदार कमीशन दे देगा। लेकिन सभासद ओर उसके पति का जिले मे इतना दवदवा हैं। कि प्रशासन उसके आगे नतमस्तक हैं। इससे समबन्धित वीडियो/आडियो पूर्व मे बाइरल हो चुके हैं।लेकिन आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई।सुनने मे ये भी आ रहा हैं कि इसके संबन्ध जिला मुख्यालय पर तैनात मठाधीश बाबू से है। यह सिर्फ नगर विकास से संबंधित मे ही ऐसा खेल करता हैं।पहले इसका नाम प्रधानमंत्री आवास मे भी जुड़ा हैं।भाजपा सरकार को ऐसे ही लोग बदनाम कर रहे है। अब देखते हैं प्रशासन क्या करता हैं कार्यवाह।