कानपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कोरोना काल में 16 माह से लॉकडाउन से बर्बादी की कगार पर पहुंचे, सूक्ष्म, लघु एवं छोटे उद्योग एवं व्यापारी को राहत के लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन कमिशनर कानपुर को देकर संघर्ष का मंडल व्यापी शंखनाद किया गया। कानपुर मे अभियान का नेत्रत्व चेयरमैन पवन गुप्ता ने किया। इसमें प्रदेश पदाधिकारियों, कानपुर महानगर उत्तर और दक्षिण और कानपुर नगर ग्रामीण प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से सहभागिता की। 9 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांगे कुछ इस प्रकार से थी। पिछले 16 महीने में लॉक डाउन और कोरोना वायरस के प्रभाव से सबसे ज्यादा पीड़ित खुदरा व्यापारी, छोटे, मध्यम व्यापारी और लघु उद्योग रहे हैं। कोरोना वायरस की तीसरी लहर का भी अत्यधिक प्रभाव व्यापार पर पड़ेगा व्यापारियों की कमर तोड़ बंदी भी संभावित है। बंदी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए लघु उद्योग और समस्त छोटे बड़े व्यापारियों को तत्काल आर्थिक पैकेज दिया जाए। लॉक डाउन पीरियड के बिजली के बिल से फिक्स चार्ज ना लिया जाए। जितनी बिजली प्रयोग की जाए उतनी का ही बिल लिया जाए बाकी तत्काल माफ किया जाए। मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार, महेश मेघानी, दिनेश बाजपेई, बृजेश शर्मा, आदित्य चौबे, सुनील अग्रवाल, दिनेश दीक्षित, अलीम मंसुरी आदि लोग मौजूद रहे।