मौदहा, हमीरपुर। कस्बे के कुछ मोसल्लों में पेयजल संकट को देखते हुए कांग्रेसी नेताओं ने एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया को ज्ञापन देकर पेयजल आपूर्ति की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग आधा सैकड़ा लोंगों ने कस्बे के पूर्वी हिस्से बाकी तलैयाएसूफी नगर एतकिया आदि में पेयजल संकट को लेकर एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया को एक ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है और जल्द ही उक्त मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने पर अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है। वार्ड नं एक की सभासद दुर्गादेवी अनुरागी ने बताया कि मोहल्ले की महिलाओं और लड़कियों को पानी भरने के लिए अरतरा चौराहे के आसपास जाना पड़ता है जिससे रास्ते चलते लोग छींटाकशी और छेड़खानी करते हैं इसलिए उक्त मोहल्लों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाये।जबकि महिला जिलाध्यक्ष डा0 मंजू कुश्वाहा ने बताया कि हम इस सम्बंध में कई बार ज्ञापन दे चुके हैं| लेकिन प्रशासन ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है| लेकिन अगर शीध्र ही पेयजल समस्या सही नहीं होती है| तो हम गांधी वादी विचारधारा अपनाते हुए शांतिपूर्वक अनशन करने के लिए मजबूर होंगे।इस दौरान मोहम्मद शहजादा चिश्ती,आशाराम अहिरवार,गुलाम मुर्तजा,इन्तजाम मुर्तजा खां,मोहम्मद जाकिर बब्बन सहित लगभग आधा सैकड़ा कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।