Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवालयों में गूजें हर-हर महादेव के जयकारें

शिवालयों में गूजें हर-हर महादेव के जयकारें

भक्तों ने अपने आरार्ध्य देव भगवान शिव से कोरोना माहमारी से निजात दिलाने की प्रार्थना
फिरोजाबाद। सावन के प्रथम सोमवार को शिवालयों में सुबह से लेकर शाम तक बम-बम भोले के जयकारें गुजतें रहे। वहीं भक्तों ने अपने आरार्ध्य देव भगवान शिव को विधि-विधान पूजा अचर्ना कर कोरोना माहमारी से निजात दिलाने हेतु प्रार्थना की। सोमवार की सुबह से ही शिव भक्त हाथों में पूजा की थाली एवं लोटा लेकर शिवालयों की ओर रूख करते दिखाई दिए। जहॉ उन्होंने मंदिर पहुंचकर भगवान शिव जलाभिषेक कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। भक्तों ने बेलपत्र, फल, फूल, धतूरा आदि चढ़ाकर भगवान शिव से कोरोना माहमारी से निजात दिलाने की प्रार्थना की। शहर के गंज मोहल्ला स्थित सिद्वेश्वरनाथ महादेव मंदिर, बड़े हनुमान मंदिर स्थित शिव मंदिर, गल्ला मंडी स्थित रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, गोपाल आश्रम स्थित सिद्वेश्वनर नाथ महादेव मंदिर के अलावा शहर से आठ किलोमीटर दूर स्थित साती मंदिर पर सुबह से भक्तों की भीड़ रही। शिव भक्तों ने भगवान शिव का विधि-विधान से जलाभिषेक किया। वहीें कोविड के चलते मंदिर के बाहर पुलिस कर्मी तैनात रहे। जिससे मंदिर में ज्यादा भीड़ न रहे। वहीं नगर निगम द्वारा मंदिर के आसपास चूना आदि का छिड़काव किया गया।