Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि 25 जुलाई को सोशल मीडिया पर अवैध असलहा लहराते हुए युवक का फोटो वायरल हुआ था। उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा संज्ञान लेते हुए संबंधित को त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त व्यक्ति की पहचान मुबारक खा पुत्र इकबाल खां निवासी ग्राम महेरा थाना बिवांर जनपद हमीरपुर के रूप में हुई थी। उपरोक्त अभियुक्त को थाना बिंवार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा देसी 315 बोर तथा 1 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 1 अदद कारतूस 315 बोर जिंदा। बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरूद्व मुअसं. 164/2021 धारा 3/25 ए एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, मो. मोबीन शामिल रहे।