Sunday, April 6, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लगातार हो रही बारिश में भर.भराकर गिरा गरीब का आशियाना,दंपत्ति सहित दो मवेशी की दबकर मौत

लगातार हो रही बारिश में भर.भराकर गिरा गरीब का आशियाना,दंपत्ति सहित दो मवेशी की दबकर मौत

शिवली, कानपुर देहात । लगातार हो रही बारिश के चलते गरीब परिवार का कच्चा अशियाना गिर जाने से दंपत्ति सहित दो मवेशी की दबकर मौके पर ही मौत हो गई । मकान गिरने की जानकारी होते ही ग्रामीण राहत बचाओ कार्य में जुट गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबा हटाकर शवो को बाहर निकाला । कुछ ही दी बाद पहुंचे उपजिलाधिकारी ने जांच के आदेश देते हुए पीड़ित परिवार को सरकारी सुविधाएं दिए जाने की बात कही है। म्रतक दम्पति के शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मैथा तहसील क्षेत्र के ग्राम अलिया पुर में लगातार हो रही बारिश के चलते गरीब परिवार का कच्चा अशियाना गिर जाने से दम्पति राकेश पुत्र चन्ना उम्र करीब 44 वर्ष व राम सखी पत्नी 42 वर्ष की दबकर मौके पर ही मौत हो गयी। घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही। जब दम्पति एक सो रहे थे। दूसरे कमरे में दम्पत्ति के बच्चे सो रहे थे। जैसे ही दीवार गिरी, तो तेजी से आवाज आई। तो दम्पति के परिजनों से शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों को आई तेज आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण जल्दी उठ उठकर म्रतक के घर पहुंचे तो देखा कि दम्पति दबे हुए है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना करते ही राहत बचाव कार्य मे जुट गए। पुलिस की मदद से ग्रामीणों ने दोनों शव को मलबा हटाकर निकाला । सूत्रों की माने तो प्रधान गोपाल ने घटना की वजह गांव के ही दबंग युवक पर लगाते हुए मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि दम्पति के घर के पास से नाला निकला हुआ है। जिसे दबंग युवक ने उसे बांध रखा था। जिस कारण बरसात का पानी दम्पति के कच्ची दीवार से टकरा रहा था। लगातार बारिश हो जाने के कारण दीवार कमजोर हो गयी और दम्पति का मकान ध्वस्त हो जाने से दम्पति सहित दो मवेशी की दबकर मौत हो गयी। मैथा उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि ने मौके पर पहुंच कर नाला तत्काल खुदवाने के आदेश देते हुए जांच के आदेश दे दिए है, साथ ही पीड़ित परिजनों को सरकारी सुविधाएं सहित मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए जाने की बात कही है, दिए सख्त रुख अपनाते हुए बताया कि दोषी पाए जाने पर युवक के खिलाफ कठोर कानूनी कार्य वाही की जाएगी । दम्पति के मासूम बच्चे दो पुत्री मोनिका 19 वर्ष, दीक्षा 15 वर्ष पुत्र अक्षय 17 वर्ष का रो रोकर बुरा हाल है। तीनो बच्चो के सिर से माता पिता का साया उठ जाने से धड़ाके मार मार कर रो रहे है। म्रतक के बड़े भाई राजू की फौती सूचना पर पहुंची। पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।