Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लाखों रुपए की लूट के माल का हुआ खुलासा, 12 गिरफ्तार

लाखों रुपए की लूट के माल का हुआ खुलासा, 12 गिरफ्तार

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के आदेश के बाद बकेवर पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लाखों रुपए का लूट का माल बरामद किया गया। वहीं पकड़े गए सभी शातिर चोरों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई।
इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 31 जुलाई को देर रात एक पेप्सी एजेंसी मालिक के घर पर चोरों के द्वारा हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद पीड़ित के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई रिपोर्ट दर्ज होने के बाद एसएसपी डॉ बृजेश कुमार सिंह ने मामले को संज्ञान में लिया और चोरों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की इसी दरमियान बकेवर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग निवाड़ी कला से इंदिरा पुर की पुलिया पर बैठे हैं जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी करते हुए 7 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया जिनसे पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई जिसके बाद पुलिस ने पांच अन्य साथियों को गिरफ्तार किया जिनमें 8 पुरुष और 4 महिलाएं हैं पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध तमंचा ₹296000 नगद और लाखों रुपए का लूट का सामान बरामद किया गया वहीं पकड़े गए सभी शातिर चोरों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई।