Sunday, November 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  पुलिस ने मोबाइल लुटेरा गैंग के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

 पुलिस ने मोबाइल लुटेरा गैंग के पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों से लूट और चोरी के 13 मोबाइल और तमंचे हुए बरामद
फिरोजाबाद। राह चलते मोबाइल छींनकर भाग जाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूट और चोरी के 13 मोबाइल बरामद हुए हैं। वहीं तमंचे और कारतूस भी मिले हैं।
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत जिले भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना उत्तर के इंस्पेक्टर अनूप कुमार भारतीय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को रामलीला मैदान के समीप से पांच संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से चोरी के 13 मोबाइल, दो तमंचे और दो कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह राह चलते लोग जो मोबाइल पर बात करते हुए जाते हैं। झपट्टा मारकर उनके मोबाइल के छींनकर ले जाते हैं। वह ऐसी जगह का चयन करते हैं जहां लोग पैदल आते जाते हैं। जैसे ही कोई मोबाइल पर बात करता नजर आता है वह पीछे तेज रफ्तार से बाइक लाकर मोबाइल हाथ से छींन ले जाते हैं। पुलिस हिरासत में खड़े मोबाइल चोर अपनी गलती के लिए माफी मांगते नजर आए। पुलिस के सामने किसी ने कान पकड़े तो कोई हाथ जोड़कर एक बार मौका देने की भींख मांगता नजर आया। एसएसपी ने उन्हें जेल भेज दिया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सलमान पुत्र राजू उर्फ रियाजुल खान निवासी मोहम्मदी चिश्ती नगर थाना रामगढ़, अलाउद्दीन उर्फ पूसा पुत्र मुन्ने खां निवासी सैलई की पुलिया अब्बास नगर थाना रामगढ़, राहुल उर्फ कुबड़ा पुत्र तुलसी निवासी दुर्गा नगर रसूलपुर, धर्मेन्द्र पुत्र कमलेश निवासी छोटी छपैटी थाना दक्षिण, छोटू चतुर्वेदी उर्फ प्लास पुत्र मंगलेश चतुर्वेदी निवासी इस्लामगंज हैं।