कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बाढ़ क्षेत्रों का भ्रमण किया और वहां की स्थितियों का जायजा लिया, इस क्रम में उन्होंने सर्वप्रथम अकबरपुर तहसील क्षेत्र के पहाड़पुर गांव पहुंचकर बाढ़ की स्थितियों का ब्यौरा लिया, उन्होंने सदर एसडीएम राजीव राज को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संपूर्ण व्यवस्था करा ले, लोगों के आने-जाने के लिए नौका की व्यवस्था हो, साथ ही जहां पर नौका उपलब्ध ना हो पाए, वहां पर लोगों के आने-जाने के लिए ट्रैक्टर, ट्राली का प्रयोग किया जाए, जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, इसके बाद वह चिरौरा गांव के जहां पर उन्होंने इटैलिया मजरा का भ्रमण किया, उन्होंने कहा कि एसडीएम सदर बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निराकरण करें साथ ही ऐसे मार्ग जो सकरे हो गए है। उनका चौड़ीकरण किया जाए, साथ ही बाढ़ के उपरांत संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी रहता है। ऐसी स्थितियों में उनको संक्रामक रोगों से मुक्त करने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था करा ले, चूंकि क्षेत्र में निरंतर पानी बढ़ रहा है। इसलिए जरूरी है कि यहां पर पहले से संपूर्ण व्यवस्था कर ली जाए। जिलाधिकारी ने इसी क्रम में रायपुर क्षेत्र में स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया जहां पर पानी निरंतर बढ़ रहा है। यहां पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि यहां पर पानी ज्यादा बढ़ जाता ह।ै तो गौवंशो को शिफ्ट करके बगल के फैक्ट्री में आश्रित कर दिया जाएगा, जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की सारी टीम तत्परता से इस आपदा से निपटने के लिए जुटी है, प्रभावित नागरिकों को भोजन शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की जा रही है जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।