हमीरपुर। ललपुरा थाना पुलिस ने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर जनता से अवैध वसूली व ठगी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार कर इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरु कर दी है। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना माह मई 2021 से शुरू की गई जिस पर माह मई से नवंबर 2021 तक निशुल्क खदान राशन कार्ड धारकों को वितरण कराया जा रहा है, जिसका लाभ उठाकर राशन कार्ड बनाने के नाम पर जनता से अवैध वसूली करना व ठगी करने के वाले, ग्राम पंचायत भवन कुम्हुऊपुर के पास से तीन नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर नियमानुसार धारा 419/420/406 IPC पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ़्तार आरोपियो में धर्मेंद्र कुमार पुत्र शिवनारायण अनुरागी निवासी ग्राम कुम्हुऊपुर थाना ललपुरा हमीरपुर, भरत कुमार पुत्र धर्मराज निवासी ग्राम परासन थाना आटा जिला जालौन, सिद्धार्थ पुत्र नाथूराम ग्राम पचखुरा बुजुर्ग थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर है। इनसे पुलिस ने तलाशि के दौरान एक अदद लैपटॉप, दो अदद मोबाइल चार्जर, एक अदद फिंगरप्रिंट स्कैनर, 34 व्यक्तियों के आधार कार्ड की फोटो कापी व फोटो व नगद 8,020 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तारी टीम पूर्ति निरीक्षक गिरीजाशंकर, कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल पंकज, होमगार्ड वीरेंद्र कुमार आदि नै योगदान दिया।