Monday, April 7, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भगवान पारसनाथ को चढ़ाया तिरंगा रूपी लड्डू

भगवान पारसनाथ को चढ़ाया तिरंगा रूपी लड्डू

हाथरस| स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हलवाई खाना स्थित बड़ा जैन मंदिर में भगवान 1008 श्री पारसनाथ भगवान के मोक्ष कल्याण पर. तिरंगा रूपी लड्डू जैन समाज के महिला व पुरुषों द्वारा चढ़ाया गया और भगवान से देश की तरक्की एवं खुशहाली की प्रार्थना की गई। इस मौके पर तिरंगा लड्डू चढ़ाने के कार्यक्रम में सकल जैन समाज ने भाग लिया।